Site icon 24 News Update

सुविवि में उपराष्ट्रपति धनखड़ का कार्यक्रम हुआ ‘प्रीपोन, दिल्ली में कोहरा हो सकता है वजह

Advertisements


उदयपुर। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार 16 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर आ रहे हैं। उनका पूरे दिन यहां पर व्यस्त कार्यक््रम रहेगा। उपराष्ट्रपति के मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कार्यक्रम को प्रोपोन या पूर्व निर्धारित किया गया। इसके पीछे दिल्ली में छाया हुआ घना कोहरा एक कारण हो सकता है। सुविवि की ओर से जारी खबर में बताया गया है कि उप राष्ट्रपति मोहन लाल सुखाडिया स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम में भाग लेंगे। विवेकानंद सभागार में दोपहर डेढ़ बजे उक्त कार्यक्रम होगा जिसमें उपराष्ट्रपति धनखड़ सुखाडिय़ा स्मृति व्याख्यान देंगे। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर श्रीमती सुदेश धनखड़ होंगी। अध्यक्षता कुलपति प्रोफ़ेसर सुनीता मिश्रा करेंगी। इससे पहले यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे प्रस्तावित था व उसी के अनुरूप तैयारियां की जा रही थीं व बुलावे व संदेसे भेजे जा चुके थे जिनको आज ऊिर से दुरूस्त कर समय चक्र में फिर से सुधार किया गया। उप राष्ट्रपति का सुविवि वाला कार्यक्रम आनन-फानन में बनाना भी चर्चा का विषय बन गया। साइंस कॉलेज डीन की ओर से व्यवस्थाओं में अन्य डीन को लगाने का आदेश कल चर्चा का विषय बना था जिससे कइयों का ईगो हर्ट हो गया। बाद में विवि प्रशासन की ओर से विधिवत आदेश निकाल कर जिम्मेदारियां दी गई। 
इधर, जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार माननीय उपराष्ट्रपति 16 नवम्बर को सुबह 11.10 बजे इंडियन एयर फोर्स के स्पेशल एयरक्राफ्ट से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से आईएएफ के विशेष हेलीकॉप्टर से कोटड़ा स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से कोटड़ा के वनवासी कल्याण आश्रम पहुंच कर वहां भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। धनखड़ 1:50 बजे पुन: कोटड़ा हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से आईएएफ के विशेष हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 2:30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट आएंगे। वे उदयपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से हुए मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। अपराह्न 3 बजे एमएलएसयू के विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शाम 4:25 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर 4:30 बजे इंडियन एयर फोर्स के स्पेशल एयरक्राफ्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

नो फ्लाई जोन घोषित
माननीय उपराष्ट्रपति महोदय की यात्रा के मद्देनजर जिला मजिस्टेªट अरविन्द पोसवाल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय क्षेत्र तथा कोटड़ा क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित किया है। इसके तहत संबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के ड्रोन, युएवी, गुब्बारे इत्यादि उड़ाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश 16 नवम्बर को सुबह 6 बजे से मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा।

Exit mobile version