Site icon 24 News Update

सुर सधे अब शाम सजेगी : दीपावली पर देहलीगेट पर सजेगी सुरों की महफिल, ओपन स्टेज म्यूजिकल शो में मुकेश माधवानी और….ये गणमान्यजन देंगे धमाकेदार प्रस्तुतियां

Advertisements


24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ द्वारा ने पहली बार शहर की जानी-मानी सांस्कृतिक संस्था सुरों की मण्डली के सुर साधकों को दीपावली के सुअवसर पर देहली गेट पर एक भव्य, ऐतिहासिक और संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें मण्डली के 10 प्रतिभाशाली सुर साधक पहली बार ऑपन स्टेज म्यूजिकल शो पेश करेंगे.
संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ के निमंत्रण पर सुरों की मण्डली के सुर साधक मात्र छ: माह के भीतर शहर की हृदयस्थली देहली गेट पर स्थित पुराने तांगा स्टैंड पर पहली बार अपनी स्किल बाथरूम सिंगिंग को निखारते हुए ऑपन स्टेज म्यूजिकल शो “म्यूजिकावली -2024 9 एक सुरीली शाम – शुभ दीपावली के नाम” पेश करने जा रहे हैं. इसमें मण्डली के प्रतिभाशाली 11 सुर साधक अपनी सुरीली प्रस्तुतियां नि:शुल्क देने जा रहे हैं।
प्रोग्राम डायरेक्टर ईश्वर जैन कौस्तुभ ने बताया कि अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ ने संगीत और सुर साधकों को प्रोत्साहन देने के लिए सुरों की मण्डली के संस्थापक मुकेश माधवानी से सम्पर्क किया. इस लगभग तीन घंटे के इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए सुर साधकों ने अपनी त्यौहार की व्यस्तता के बावज़ूद अपने संगीतीय ज़ुनून को करियर का पहला पायदान बनाकर जनता का मनोरंजन करने का बीड़ा उठाया है. व्यापार संघ के प्रतिनिधि जयेश चम्पावत ने सुर साधकों की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें परवाज़ भरने के लिए पंख लगाने की पहल की है. इस कार्यक्रम में कैलाश कैवल्या, वीनू वैष्णव, चन्द्र प्रकाश गन्धर्व, मनीषा दवे, पुष्कर गौड़, चेतना जैन, गोपाल गोठवाल, कौस्तुभ, स्वयं मुकेश माधवानी, निखिल माहेश्वरी, मोहित माथुर तथा योगेश उपाध्याय अपने गीत प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम की निरन्तरता और रोचकता बनाए रखने तथा दर्शकों को जोड़े रखने के लिए बीच-बीच में मनोरंजक प्रश्न पूछकर जवाब देने वालों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। सुर साधकों के लिए स्नैक्स और चाय – कॉफ़ी की व्यवस्था भी जयेश चम्पावत कर रहे हैं।

Exit mobile version