24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। सत श्री अकाल ग्रुप और युवा संगठन खटीक समाज की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ के नारे लगाते हुए आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का स्मरण किया गया। जन्म जयंती सत अकाल ग्रुप वयुवा संघठन खटीक समाज के संयुक्त तत्वावधान में सुभाष चौराहे पर पुष्पांजली अर्पित कर मनाई तथा सभी ने यह प्रण लिया की नेताजी की बताई गई सीख को अपने जीवन में उतारेंगे। सत श्री अकाल ग्रुप के आयुष अरोड़ा ने बताया कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, सचिव अभिषेक कोठारी, पूर्व महासचिव शिव कुमार उपाध्याय, राजेश शर्मा, रविंद्र पाल सिंह “कप्पू“, दिलीप बापना, युवा संघठन के अध्यक्ष ललित चौहान, कैलाश निमावत, यशवंत, विक्की, शानू खान, गौरव बाबेल, हितेश मारू, प्रकाश सिंह सिसोदिया, महेश जोशी, चिराग टांक, कविश डिंगरिया, गुरकीरत सिंह, साहिल सलूजा आदि मौजूद रहे।
सुभाष जयंती पर लगाए ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ के नारे

Advertisements
