Site icon 24 News Update

सीपीआर देकर थाम ली वृद्ध की सांसों की डोर, हमें नाज है जर्नलिस्ट दिनेशजी भट्ट आप पर

Advertisements


उदयपुर। सीनियर जर्नलिस्ट दिनेश भट्ट की सजगता से रविवारको एक व्यक्ति की जान बच गई। उन्होंने क्रिटिकल केयर करते हुए गोल्डन आवर्स में एक व्यक्ति को सीपीआर देकर नया जीवनदान दिया। 24 न्यूज अपडेट को उन पर गर्व है। दिनेशजी के मित्र जयवंत भैरविया ने बताया कि रविवार 22 दिसम्बर के दिन करणी माता मंदिर में भंडार प्रसादी का कार्य्रकम रखा गया था। इसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे। पहाड़ी पर चढ़ाई चढ़ते हुए एक 55 वर्षीय व्यक्ति दीवार का सहारा लेकर अचानक बेसुध होता हुआ दिखाई दिया। उसके साथ आया व्यक्ति हक्का-बक्का होकर मदद के लिए पुकारने लगा। पत्रकार दिनेश भट्ट की जैसे ही नजर गई,, वैसे ही भट्ट साहब ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए जोर से आवाज देते हुए मददके लिए अन्य लोगों को बुलाया। मौके पर कई लोगों में से केवल 2 लोग सहायता को आगे आए। दिनेश जी को समझते देर नहीं लगी कि मामला गंभीर है व तुरंत कुछ करना होगा। उन्होंने बेसुध हो रहे व्यक्ति को सहारा दिया और जमीन पर लिटा दिया। उसके बाद उन्होंने देखा कि व्यक्ति की सांसें नहीं के बराबर  चल रही थी। अन्य लक्षण हार्ट अटैक जैसे थे। लोगों ने पानी पिलाने को कहा तो दिनेश जी ने मना करते हुए इससे होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया। दिनेशजी ने तुरंत सीपीआर दिया जिसकी बदौलत व्यक्ति की सांसें पुन: चलने लगी। बुजुर्ग के साथ आए व्यक्ति ने फोन पर अपने परिजनों को बुला लिया जो कुछ  देर में ही पहुँच गए और उन्हें अस्पताल लेकर चले गए। दिनेश भट्ट जी की सजगता से एक व्यक्ति के प्राण बच गए। मौके पर मौजूद लोगों व करणी माता मंदिर ट्रस्टियों ने दिनेश जी भट्ट का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि दिनेशजी भट्ट राष्ट्रीय पत्रकारिता का जाना माना नाम है व सामाजिक सेवा में भी वे हमेशा लोगों की मदद को तत्पर रहते हैं।

Exit mobile version