
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर :- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में उदयपुर से राजस्थान नर्सेज यूनियन जिलाध्यक्ष हितेश लबाना,सचिव गुलाम नबी एवं उपाध्यक्ष योगेश उपाध्याय,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हंसराज मीणा ने भाग लिया। संवाद कार्यक्रम में उदयपुर संभाग में कार्यरत नर्सेज की विभिन्न मांगों पर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के समक्ष नर्सेज समस्याओं को अवगत कराया। आरएनयू सचिव ग़ुलाम नबी ने बताया कि संविदा सेवा से नियमित हुए नर्सेज को नोशनल लाभ देते हुए 9,18,27का लाभ देने,प्रोबेशन पीरियड में पूर्ण वेतन देने,नर्सिंग ऑफिसर को अतिआवश्यक दवाइयां लिखने का अधिकार देने,अलग से नर्सिंग निदेशालय खोला जाएं ,केंद्र के समान वेतन भत्ते दिए जाएं,वेतन विसंगतियां दूर की जाएं, पुरानी पेंशन योजना यथावत लागू रखते हुए असमंजस्य की स्थिति स्पष्ट की जाए ,समयबद्ध डीपीसी करने ,हार्ड ड्यूटी एलाउंस देने,प्रक्रियाधीन नर्सेज भर्ती में होल्ड रहे अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति देने एवं अस्थाई नर्सेज(यूटीबी) का समय पर एक्सटेंशन करने सहित कई विभिन्न मांगों का मांगपत्र मुख्य मंत्री एवं मुख्य सचिव को सौंपा । संयोजक हंसराज मीणा ने मुख्यमंत्री के समक्ष ठेकाकर्मी नर्सेज साथियों का दर्द बता कर कहा कि मात्र आठ हजार के अल्प मानदेय पर तन मन से दिन रात मरीजों की सेवा करने वाले इन ठेकाकर्मी नर्सेज को दैनिक मजदूरी से भी कम वेतन में सालों से कार्य कर रहे है। इन्हें परमानेंट नर्सिंग ऑफिसर पद पर समायोजन किया जाएं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.