Site icon 24 News Update

सीएचओ की प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पूर्ण,जयपुर में आयोजित होगा प्रथम राज्य स्तरीय अधिवेशन

Advertisements

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर फेडरेशन ऑफ भारत -(राजस्थान विंग) की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन राष्ट्रीय संरक्षक भरत बेनीवाल की अध्यक्षता में जयपुर के लक्ष्मी निवास होटल में आयोजित हुई !

बैठक अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय संरक्षक बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश के सीएचओ के नियमितीकरण कैडर निर्माण को लेकिन हमारा संघर्ष जारी है ! पंकज यादव के द्वारा दिये गए इस्तीफे को सर्व सम्मति से रद्द करवाकर और प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपी और कार्यकारिणी के कुछ पदों पर सहमति बनाई गई और कुछ पदों पर पुनर्विचार करके और कुछ नाम जो विचाराधीन है जो लंबे समय से एक्टिव हैं !उनको विचार विमर्श करने के बाद उनके नाम को उसमें जोड़ा जाएगा और उसके बाद सूची जारी की जाएगी

राष्ट्रीय संरक्षक भरत बेनीवाल का डॉ मांगी लाल और धर्म सिंह वीरम सिंह द्वारा माल्यार्पण कर और साफा बंधवाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया !

प्रदेशाध्यक्ष पंकज यादव ने कहा कि प्रदेश संगठन में सर्व सम्मति से निर्णय लिए जाएंगे ! सीएचओ को वितीय वर्ष 2023 -24 का 5 %इंक्रीमेंट लागू नहीं किया जा रहा क्योंकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने सीएसआर नियम-2022 को मई 2023 मे एडॉप्ट किया गया जिससे हमारी जोइनिंग दिनांक मे एक वर्ष का नुकसान पहुंच रहा है इसके समाधान के लिए कोर्ट की शरण लेनी होगी ! जिसकी तेयारी प्रदेश कार्यकारिणी आगामी दो तीन दिनों में तय करके कार्ययोजना को क्रियान्वित किया जाएगा ! सैलरी ,इंसेंटिव,इंक्रीमेंट और नर्सिंग बोनस अंक,ट्रांसफर आदि के संबंध में आगे कार्यवाही की जाएगी
बैठक में प्रदेश के समस्त जिलाध्यक्षों ने अपने विचार व्यक्त किये और विभिन्न प्रस्तावों को सर्व सम्मति से पारित किया गया !

बैठक में ये रहे मौजूद – मनोज मीणा, चांद मल रेगर राजेश गुर्जर,दीपक शर्मा,ब्रज भूषण मीणा,कांता शर्मा,शकील खान,भूमकेश निनामा,मनोज वर्मा,भगवान सिंह हाड़ा,डॉ मांगी लाल बिश्नोई,महावीर गुर्जर,छोटू लाल रेगर धर्म सिंह हुड़ला,धर्म सिंह मीणा,मोनू कुमार धोबी,पीयूष शर्मा,राकेश गुर्जर,राधे यादव,पिंकी लोमरोड़ रणवीर सिंह,चंद्र प्रकाश पटेल,मनोज जाडोतिया कमल मीणा आदि जिला प्रतिनिधि एवं सक्रिय युवा अधिकारी मौजूद रहे

Exit mobile version