Site icon 24 News Update

सास की मौत के बाद सदमे में बहू की मौत, दोनों का एक चिता पर अंतिम संस्कार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर में खेरवाड़ा के ऐसी घटना हुई कि सबकी आंखें भर आईं। पंडयावाड़ा गांव में सास की मौत के बाद एक घंटे में ही सदमे में बहू की मौत हो गई। सास का शवघर पहुंचा तो बहू रोते-रोते अचानक बेहोश हो गई। हॉस्पिटल ले गए तो पता चला कि उनके भी प्राण पखेरू उड़ चुके है। माहौल और अधिक गमगीन हो गया। इसके बाद दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। दो अर्थियां उठीं तो लोगों की भी रूलाई फूट पडी। बताया गया कि पंडयावाड़ा निवासी भूरी बाई (90) पत्नी अन्दर्जी जोशी की सोमवार रात 9 बजे अचानक तबीयत बिगड़ी अस्पताल ले गए तो डाक्अरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन वृद्धा का शव लेकर घर पहुंचे। बहू उषा (50) पत्नी गोपाल जोशी सास का शव से लिपटकर बिलखने लगी। रोते रोते ही अचानक बेहोश हो कर गिर गई। जब होश में हीं आई तो परिजन उषा को लेकर भागते हुए डूंगरपुर हॉस्पिटल गए। डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया तो हक्के बक्के रह गए। लोगों का कहना है कि दोनों में गहरा लगाव था। सास भूरी बाई के तीन बेटे हैं। मृतक बहू उषा सबसे बड़ी बहू थी। उषा के पति पोस्टमैन के पद पर हैं जबकि देवर महाराष्ट्र में चाय की कैंटीन चलाता है उनकी पत्नी की भी 6 साल पहले मौत हो गई। सबसे छोटे बेटे की गांव में दुकान है। उषा के दो बेटे हैं। वह ई-मित्र और किराना की दुकान के साथ ही खेती बाडी भी कर रही थी

Exit mobile version