Site icon 24 News Update

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलिया कलां पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिबिर का आयोजन किया गया

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा जिले के फुलिया कलां उपखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलिया कलां पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिबिर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन शाहपुरा प्रधान माया देवी जाट द्वारा किया गया I
शिविर प्रभारी डा.नितेश जाजोरिया के द्वारा बताया की 412 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया 77 व्यक्तियों को उच्च संस्थान पर रेफर किया गया एवं डा.नितेश जाजोरिया द्वारा क्षय रोगी गोद लिया जाकर निक्षय पोषण किट वितरण किया गया Iसाथ ही साथ पंजीकृत व्यक्तियों को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत दवा वितरण की गई शिविर का निरीक्षण कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सत्यनारायण शर्मा एवं जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भागीरथ मीणा द्वारा किया गया I शिविर में आये रोगियों को अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकरी / सुझाव दिए गये
शिविर में उपस्थित रहे नेत्र विशेषज्ञ डॉ एस एस मीना ,दन्त चिकित्सक उमेश चंगल,एवं समस्त कार्मिको ने अपनी सेवाए प्रदान की

Exit mobile version