24 न्यूज अपडेट उदयपुर। अन्तराष्ट्रीय संगठन भारतीय जैन संघटना उदयपुर चैप्टर का वार्षिक अधिवेशन व स्नेह मिलन समारोह सोमवार को बलिचा स्थित मेवाड़ पैलेस में बीजेएस के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीजेएस संगठन नहीं वरन एक विचार धारा है। जिसमें सभी प्रोजेक्ट रिसर्च बेस प्रस्तुत किए जाते है। स्मार्ट गल्र्स, मूल्यवर्धन शिक्षा, हैैप्पी फैमिली, जल संवर्धन, माईनोरिटी, मैट्रोमोनियल आदि प्रमुख है। अधिवेशन में उपस्थित जनमैदिनी को आव्हान किया कि सामाजिक बदलाव के लिए कार्यकर्ताओं को समर्पित भाव से आगे आना होगा। साथ ही बीजेएस का अगला राष्ट्रीय अधिवेशन संस्थापक शांतिलाल मुथा के निर्देशन व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र लूंकड़ के नेृतत्व में 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर को पुना में आयोजित होगा। जिसमें उदयपुर से अधिकाधिक इस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आव्हान किया।
चेप्टर अध्यक्ष यशवंत कोठारी ने शब्दों द्वारा स्वागत एवं महामंत्री भूपेन्द्र गजावत ने वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
महिला विंग की अध्यक्षा मीना कावडिय़ा ने बताया कि ‘आया सावन झुम के’ की रंगारंग प्रस्तुतियों में टे्रजर हंट में पिंकी-मनीष शाह, मीना -राकेश जैन, राकेश-सीमा कच्छारा, नम्बर गेम में प्रेक्षा मेहता व निकिता जैन, टेबल गेम में निष्ठा कच्छा व जयना जैन, मोगेम्बो खुश हुआ में आरती चित्तौड़ा व सरिता जैन, कपल गेम में नितेश-शालिनी जैन, जितेन्द्र-सुनिता वेलावत, किड्स गेम में नायश जैन व दक्ष जैन के साथ हेमेन्द्र-इन्द्रा मेहता, ललित-रिकूं चपलोत, मुकेश-भावना पोखरना, दिलीप-आरती कोठारी, सोना-दिनेश माण्डोत, सिद्धी कोठारी, सियोना मेहता, निराली खाब्या, लविना पोखरना, रोहित लोढ़ा, राजेन्द्र जैन, नितिन सेठ, गौरव संचेती, राकेश सिंघवी, दीपक जैन आदि विजेताओं को प्रदेश महामंत्री श्याम नागोरी, अध्यक्ष यशवंत कोठारी, युथ विंग अध्यक्ष जय चौधरी, गल्र्स विंग की वैशाली कोठारी ने स्मृति चिन्ह व उपरणें से सम्मनित किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए संयोजकीय दायित्व नीतू गजावत, शिल्पा कावडिय़ा, विन्नी मेहता, कुसुम सांखला, ईशिता मेहता, निशा सामर, तरूण मेहता, कुलदीप मोगरा, जय पोरवाल, नवनीत कच्छरा व विरेन्द्र महात्मा ने निर्वहन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ चहेती चित्तौड़ा एवं समूह के मंगलाचरण से हुआ तथा महक चपलोत एवं समूह ने देशभक्ति गीतों पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष यशंवत कोठारी द्वारा तथा आभार महामंत्री भूपेन्द्र गजावत द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन लेडिज विंग अध्यक्षा मीना कावडिय़ा द्वारा किया गया।
सामाजिक बदलाव में कार्यकर्ता आगे आएं : फत्तावत, बीजेएस का राष्ट्रीय अधिवेशन 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर को पूना में, ‘आया सावन झुम के’ में हुई रंगारंग प्रस्तुतियां

Advertisements
