Advertisements
उदयपुर, 18 अक्टूबर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने शुक्रवार को उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन व राणा प्रताप नगर स्टेशन का दौरा कर नव निर्माण कार्यों व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। रेलवे के क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी महेंद्र देपाल व एक्स ईएन विकास शेरा ने उन्हें निर्माण कार्यों की जानकारी दी। सांसद ने रेलवे के स्वरूप सागर स्थित सरकारी आवासों व संपति की भी जानकारी ली। राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन पर सहायक अभियंता बी एल कुमावत से वहां भविष्य की संभावित विस्तार योजनाओं पर चर्चा की।
–000–

