24 न्यूज अपडेट उदयपुर। प्रार्थी प्यारचंद जाट पुत्र माधु जाट निवासी मकान सेक्टर 14 थाना सविना जिला उदयपुर ने लिखित रिपोर्ट पेश की किएक वाहन स्कॉर्पियो 6 अप्रेल को निवास के बाहर पार्किंग में खड़ी की थी व अगले दिन सुबह करीब 6.30 बजेघर के बाहर देखा तो उक्त वाहन खड़ा नहीं मिला। कोई अज्ञात मुलजिम उक्त वाहन को चोरी करके लेकर चला गया है। इस पर योगेश गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये। जिस पर उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर तथा छगन पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के निकट सुपरविजन में फूलचन्द टेलर थानाधिकारी पुलिस थाना सवीना के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर माल मुल्जिमान की तलाशा करनें के निर्देष प्राप्त हुए। थानाधिकारी पुलिस थाना सवीना के नेतृत्व में थाने की टीम नरेश कुमार सउनि, भगवतीलाल व मांगीलाल की टीम द्वारा मुखबिर तन्त्रों व तकनीकी संसाधनों, सीसीटीवी फुटेज द्वारा माल मुल्जिमान की तलाश की गई। टोल नाकों से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये जाकर तलाश की गई तो पुलिस टीम को संदिग्ध वाहनों का आवागमन देखने को मिला जिस पर उक्त वाहनों की जानकारी प्राप्त की तो संदिग्ध में से एक वाहन सीकर की तरफ जाने की सूचना मिली। इस पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीकर पहुंचे तथा वहां पर एक गैराज पर काफी संदिग्ध वाहनों के खड़े होने की जानकारी मिली। टीम द्वारा उक्त वाहनों के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस को सूचना दी तथा सीकर पुलिस से समन्वय कर उक्त सभी गाडियों को सीकर पुलिस को सिपुर्द किया।
उक्त गाडियों में से ही सवीना थाना क्षेत्र से चोरी गई स्कॉपियों वाहन मिला जो टीम द्वारा जब्त कर मौके से अभियुक्त विकास उर्फ कालू पुत्र छिगनलाल कुमावत उम्र 26 वर्ष निवासी सिस्शु पुलिस थाना रानोंली जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा थाना क्षेत्र से 7 अपेल की मध्य रात्रि को चोरी गई अन्य कार स्विफ्ट डिजायर को टोडाभीम पुहंच पाली गांव तहसील महुआ से अभियुक्त राकेश के घर से जब्त किया गया। मामले हाजा में अन्य वांछित अभियुक्तगणों के तलाश जारी हैं तथा गिरफतारशुदा अभियुक्त विकास उर्फ कालू से पूछताछ जारी है। पूछताछ पर और भी अन्य चोरियों के खुलासा होने की सम्भावना है।
कार्य प्रणाली :- उक्त अभियुक्त राज्य के विभिन्न शहरों से चारपहिया वाहनों की चोरी कर वाहनों के नम्बर, ईन्जिन व चेसिस नम्बर बदल देते है। गाडियों को अन्य लोगों को औने पौने दामों पर बेच देते है। पुरानी होने पर गाडियों को कटवा कर कबाडी आदि को पार्ट्स बेच देते है।
कार्यवाही करने वाली टीम :-
- श्री फूलचन्द टेलर थानाधिकारी थाना सविना
- श्री नरेश कुमार सउनि, थाना सविना
- श्री भगवतीलाल कानि. 521 थाना सवीना (विशेष भूमिका)
- श्री मांगीलाल कानि. 1096 थाना सवीना (विशेष भूमिका)
- श्री लोकेश रायकवाल साईबर सैल उदयपुर
- श्री मनोज कुमार कानि. 1533 थाना सवीना
- श्री रमेशचन्द्र कानि. चालक 1721 थाना सवीना
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.