Site icon 24 News Update

सविना पुलिस ने लग्जरी वाहन में पकड़ी अवैध शराब, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चल रहे धरपकड़ अभियान के तहत उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा छगन पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी सवीना फूलचन्द टेलर की ओर से टीम का गठन किया गया। टीम ने 20 मार्च को गश्त करते हुए गीतांजलि हॉस्पिटल के सामने मुखबीर की सूचना के अनुसार स्विफ्ट डिजायर लग्जरी कार को रूकवाया। कार मनवाखेडा की तरफ एकलिगपुरा की तरफ आ रही थी। तलाशी में बीयर कुल 10 पेटी मिली जो अलग-अलग ब्रांड की थीं चालक शिवलाल पुत्र रूपलाल डांगी उम्र 39 साल निवासी गांव खेडी थाना कुराबड हाल रानीजी की बावडी कलडवास से बीयर के वैध दस्तावेज मांगे तो नहीं मिले। अवैध बीयर 10 पेटी व कार को मौके पर जब्त कर लिया गया। अभियुक्त शिवलाल को गिरफ्तार किया गया। मामले के सम्बन्ध में थाना सवीना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।

Exit mobile version