24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व छगन पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृत्त नगर पूर्व के सुपरविजन में अजय सिंह राव थानाधिकारी, सविना मय टीम ने अवैध मादक पदार्थोंं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मनोज सनाढय पुत्र महेश सनाढय उम्र 25 साल पेशा रेस्टोरेन्ट संचालन निवासी गंगरार वार्ड न 17 थाना गंगरार हाल मकान नंबर 3 क 68 प्रभातनगर सेक्टर-5 हिरणमगरी जिला उदयपुर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 67.710 ग्राम एमडीएमए (मिथाईलीनडाईआक्सी मेथेमफेटामाईन) व अभियुक्त राजेन्द्र कुमार पुत्र पृथ्वीराज मेघवाल जाति मेघवाल उम्र 29 साल निवासी गांव सूरेवाला वार्ड नं- 7 थाना टिब्बी जिला हनुमानगढ हाल- गैलेक्सी रूफटोप रेस्टोरेन्ट एवं होटल चांदपोल थाना अम्बामाता जिला उदयपुर के कब्जे से 48.400 गम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए (मिथाईलीनडाईआक्सी मेथेमफेटामाईन) व तीसरे अभियुक्त मनोहर लाल पिता भाखराराम जाति विश्नोई उम्र 27 साल पेशा रेस्टोरेन्ट संचालन निवासी गांव भंवार थाना सेडवा जिला बाडमेर हाल गैलेक्सी रेस्टोरेन्ट चांदपोल थाना अम्बामाता जिला उदयपुर के कब्जे से 66.600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए (मिथाईलीनडाईआक्सी मेथेमफेटामाईन) व 69.770 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पाउडर पॉलिथीन की थैली सहित जब्त कर तीनों अभियुक्तणों द्वारा अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने में प्रयुक्त स्कूटी सहित अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए व अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पाउडर अपने कब्जे में रखना अपराध धारा 8/22 व 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट का जुर्म पाया जाने से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उदयपुर शहर में रहकर होटल एवं रेस्टोरेन्ट संचालन का कार्य करते हैं व स्वयं द्वारा संचालित होटल एवं रेस्टोरेन्ट पर आने वाले ग्राहकों को अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने का काम करते है। मामले में प्रकरण संख्या 431/2024 धारा 8/22,8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर प्रकरण हाजा के अभियुक्त अभी पुलिस अभिरक्षा में चल रहे है, जिनसे ऐसे अपराध में कब से संलिप्त होकर ओर कौन-कौन सह-अभियुक्त संलिप्त रहे हैं, के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं।
टीम प्रभारी व सदस्य:-
01. श्री अजय सिंह राव थानाधिकारी, थाना सविना
02. श्री रामावतार उप निरीक्षक, थाना सविना
03. श्री राजेश परमार हैड कानि. 2051 थाना सविना
04. श्री शिवलाल कानि. 2495 थाना सविना (विशेष भूमिका)
05. श्री मुकेश कुमार कानि. 3065 थाना सविना (विशेष भूमिका)
06. श्री मुकेश कुमार कानि. 1525 थाना सविना
07. श्री जितेन्द दिक्षित कानि. 1917 थाना सविना
08. श्री रमेशचन्द्र कानि. चालक 1721 थाना सविना
09. श्री विक्रम सिंह कानि. 1959 थाना सविना
10. श्री सतपाल सिंह कानि. 896 थाना सविना

