Site icon 24 News Update

सल्लाड़ा पुलिस चौकी में घुसकर जवान के साथ मारपीटभाजपा जिला परिषद सदस्य सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज

Advertisements

24 न्यूज अपडेट सलूंबर. सलूंबर सराड़ा थाना क्षेत्र के सल्लाडा पुलिस चौकी में क्षेत्र के भाजपा जिला परिषद सदस्य ने साथियों के साथ चौकी में घुसकर पुलिस जवान को धमकी देते हुए मारपीट कर दी। पुलिस जवान शुभम ने सराड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया। बताया कि सोमवार रात 9 बजे के आस पास वह संध्याकालीन ड्यूटी के लिए पुलिस चौकी से बाहर निकला था, वहां खड़े बड़गांव
ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच व भाजपा जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण मीणा अपनी गाडी में अपने साथी गंगाराम मीणा व अन्य व्यक्ति के साथ मिला। लक्ष्मण मीणा ने उसके आदमियों के रोकटोक करने की बात को लेकर पुलिस जवान शुभम से अपशब्द कहते हुए एपीओ करवाने की धमकी दी। जवान पुलिस चौकी के अन्दर आ गया। उसके बाद लक्ष्मण मीणा व उसके साथी पुलिस चौकी भवन में धमकी देने आ गए लगे, उसी समय चौकी प्रभारी भी पहुंच गए। उसके बाद आरोपियों ने जवान के साथ मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में सराड़ा थानाधिकारी राजेश कुमार जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण मीणा व उसके साथियों सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । और मामले की जांच की जा रही है ।

Exit mobile version