24 न्यूज अपडेट.सलूंबर. जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर जिला साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 लाख 50 हजार रुपए रिकवर किए हैं । जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि पीड़ित परिवादी कैलाशचन्द पाण्डे पुत्र सुभाषचन्द पाण्डे निवासी ईण्टाली खेडा ने रिपोर्ट पेश की मेरे वॉट्सएप पर एक फोन आया व मुझे कहां कि मैं पुलिस अधिकारी हुँ, व आपका बच्चा एक केस में फंस गया है, जिसे हमने पकड रखा है, अगर आप डेढ लाख रूपये हमे दो तो हम आपके बच्चे को छोड देंगे। जिस पर परिवादी द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खाते मे 1 लाख 50 हजार रूपये युपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर दिये वहीं दूसरे परिवादी जितेन्द्र सिंह चौहान पुत्र माधु सिंह निवासी भबराना रिपोर्ट पेश कर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा मोबाईल हेक कर ऑनलाईन मेरे नाम से छ लाख इक्कीस हजार आठ सौ छासठ रूपये का पर्सनल लोन स्वीकृत करा धोखे से रूपये ऐंठ लिये है । दोनों परिवादी की रिपोर्ट पर साइबर सेल द्वारा कार्यवाही करते हुए साइबर पोर्टल पर शिकायत का पंजीकरण कर परिवाद द्वारा जितेन्द्र सिंह मे संबंधित बैंको के नोडल अधिकारीयों से सम्पर्क कर परिवादी से हुये धोखाधडी की राशी की जानकारी प्राप्त करते हुये कुल परिवादी के खाते मे रिकवर कराये। तथा परिवाद द्वारा कैलाशचन्द पाण्डे में ठगी गई सम्पूर्ण राशी अलग-अलग बैंक खाते मे होल्ड करा न्यायालय से आदेश प्राप्त कर परिवादी के खाते मे पुन लौटायी गयी
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.