24 न्यूज अपडेट सलूंबर। भीषण गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में सलूंबर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने अवकाश घोषित किया है। अवकाश के दौरान आंगनबाड़ी के बच्चों को उनके घरों पर ही पोषाहार वितरण किया जाएगा। इसे लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव डॉ. मोहन लाल यादव ने आदेश जारी किए है।सचिव यादव ने बताया कि तेज गर्मी के चलते प्रदेश में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश के लिए जिला कलेक्टरों को अधिकृत किया गया है। इस सम्बन्ध में जिला उपनिदेशकों को निर्देशित किया गया है कि जिला प्रशासन से उक्त सम्बन्ध में चर्चा कर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों पर अवकाश के लिए कार्रवाई करें। सलूंबर जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने 27 मई से 05 जून तक शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों के 3-6 वर्ष के बच्चों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अवकाश घोषित किया है । बच्चों के अवकाश के दौरान THR ( टेक होम राशन ) के रुप में दिया जायेगा तथा शेष सभी वर्ग के लाभान्वितो को पूरक पोषाहार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। वही आदेश में बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनवाड़ी केन्द्र पर यथावत उपस्थित रहकर शेष कार्य संपादित करेंगे । जिले के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी पोषण ट्रेकर के साथ-साथ परियोजना एवं सेक्टर स्तर के व्हाट्सएप ग्रुप में प्रतिदिन फोटो से उनकी उपस्थित लेंगे । यह जानकारी महिला एवं बाल विकास सलूंबर के उपनिदेशक प्रकाश चौबीसा ने दी ।
सलूंबर कलेक्टर ने जिले की आंगनबाड़ी में रखी छुट्टी ,अब बच्चों को घर-घर पहुंचेगा पोषाहार

Advertisements
