सुरज वर्मा
24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने आगामी एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की। बैठक में ज़िला कलेक्टर ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी सहित 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी आपसी समन्वय रखते हुए कार्यों का नियत समय से पूर्व संपादन कराएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम भव्य व बेहतर हो | नवगठित जिले में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी पूरी निष्ठा व मेहनत करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान जहाजपुर उपखंड सहित सभी ज़िला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

