24 न्यूज अपडेट. कोटा। कॉमेडियन समय रैना के शो “इंडियाज गॉट लेटेंट“ के 8 फरवरी को रिलीज़ हुए एक एपिसोड में कुछ कंटेंट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस शो में समय रैना, रणवीर अलाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा माखीजा शामिल थे। आरोप है कि इसमें माता-पिता और महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं, जिससे समाज में अश्लीलता और गलत मानसिकता को बढ़ावा मिलता है। कोटा के नयापुरा थाने में वकील रितेश गुर्जर, हेमलता शर्मा, यश कुमार नागर, विश्वास शक्तावत, अरविंद राठौर और रुखसार सैयद ने मामला दर्ज कराया। लिखा कि कोटा एक शैक्षणिक नगरी है, जहां लाखों छात्र पढ़ने आते हैं, ऐसे कंटेंट से उनकी मानसिकता प्रभावित हो सकती है। भारतीय संस्कृति और सामाजिक व्यवस्था के खिलाफ जाकर माता-पिता पर भद्दे कमेंट्स किए गए हैं। इस तरह की अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री को बैन किया जाना चाहिए। समय रैना ने सफाई दी व उन्होंने कहा कि उनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था और उन्होंने यूट्यूब से सभी वीडियोज हटा दिए हैं। रणवीर अलाहबादिया ने माफी मांगी, उन्होंने कहा कि “मेरा कमेंट अनुचित था, फनी भी नहीं था।“ आईटी एक्ट, 2000 दृ अश्लीलता और आपत्तिजनक सामग्री फैलाने पर कार्रवाई की जा सकती है।
समय रैना, रणवीर अलाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा माखीजा पर कोटा में केस दर्ज

Advertisements
