Site icon 24 News Update

सकारात्मक विचारों को क्रियाशील करने के तरीकों पर इंपेक्ट कार्यशाला आयोजित

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय, समाज सेवा प्रभाग, उदयपुर प्रताप नगर सेवा केंद्र द्वारा “सकारात्मक कार्यों से सशक्तिकरण” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में लाभार्थियों को अपने व्यवहारिक जीवन में सकारात्मक कार्यों को प्रारंभ करने के तरीके सिखाये गये। छोटे छोटे समूहों मे परस्पर चर्चा में मुख्य रूप से यह निष्कर्ष निकाला कि व्यक्ति में श्रेष्ठ विचार, श्रेष्ठ भावनाएं , उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरणाएं तो आती रहती हैं परंतु व्यवहारिक जीवन में उन बातों को वे कार्यान्वित नहीं कर पाते और वे केवल विचार मात्र बन कर रहा जाता है । जैसे जैसे समय बीतने लगता है तो हमें यह अपराध बोध सताने लगता है कि काश हमने समय रहते अपने श्रेष्ठ विचारों पर कार्य प्रारंभ कर लिया होता।
कार्यशाला में मुख्य रूप से पांच क्षेत्र जिनमे सर्वप्रथम स्वयं की सेहत, परिवार, समाज, पर्यावरण, एवं कार्यों में नैतिक मूल्यों पर गहनता से चर्चा हुई। सभी लाभार्थी ने अपने लिए श्रेष्ठ संकल्प का चयन कर व्यवहारिक जीवन में लागू करने की प्रतिज्ञा की। स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके विजय लक्ष्मी दीदी एवं बीके अनीता दीदी जी ने कार्यशाला में कहा कि हमारे सोचने ओर करने में अंतर नहीं होना चाहिए। मनुष्य सकारात्मक संकल्पों को परमात्म शक्ति एवं आत्मिक दृढ़ता से पूर्ण कर सकता हैं उसके लिये उसे ध्यान साधना कर स्थिर प्रज्ञ बनाना चाहिये। संस्था द्वारा इस थीम को लेकर युवा दिवस के उपलक्ष्य में अगस्त के पहले सप्ताह में शहर के विशेष युवाओं के लिए निःशुल्क कार्यक्रम किया जाएगा ताकि युवा शक्ति राष्ट्र व समाज निर्माण मे अपना पूरा पूरा योगदान दे सके।

Exit mobile version