24 न्यूज़ अपडेट भीलवाड़ा. एससी समुदाय के घर तोड़ने, पशुओं को जेसीबी चलाकर मारने, महिलाओं के साथ जानलेवा हमला, मारपीट कर जातिगत प्रताड़ित करने,प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा मोतीलाल सिंघानिया ने बताया कि ग्राम गरवाई, गोवर्धनपुरा, पुलिस थाना करेड़ा में रेगर समाज के व्यक्तियों के साथ भूमाफिया, दबंग नाथूलाल गुर्जर व अन्य द्वारा अवैध तरीके से हथियारों से लेस होकर, जेसीबी से मकान को ध्वस्त करना एवं पशुओं को जेसीबी के नीचे दबाकर मारना एवं महिलाओं-पुरुषों के साथ जानलेवा हमला करके मारपीट करना, भूमि हड़पने की कोशिश करना एवं जातिगत प्रताड़ित करके बेघर करना, के खिलाफ त्वरित जांचकर नाथूलाल गुर्जर निवासी ज्ञानगढ़ एवं अन्य को तुरंत गिरफ्तार करने, और करेड़ा थानेदार को लाइन हाजिर किया जाए।आजाद भारत में अमानवीय जानलेवा हमला करके, पशुओं को मारना एवं महिलाओं के साथ धारदार हथियार से हमला करके प्रताड़ित करना एवं थानेदार को लिखित रिपोर्ट देने के बावजूद भी अपराधियों से मिलकर, उनका पक्ष लेते हुए कार्रवाई नहीं करना एवं पीड़ित पक्ष को डरा धमकाकर थाने से भगा देना, जिसकी वजह से भूमाफिया एवं अभियुक्तों के हौसले बुलंद हो गए और पुनः जेसीबी ले जाकर जानलेवा हमला करके, बने हुए मकान एवं कीमती सामान को ध्वस्त करके, मरने लिए मजबूर कर दिया।अनुरोध हैं कि उक्त प्रकरण की जल्दी जांच करके, नाथूलाल गुर्जर एवं उसके गिरोह/गैंग में शामिल समस्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, गंभीर धारा एफआईआर में जोड़ी जाकर, पीड़ित पक्ष को राहत प्रदान कराई जाए।हम संगठन द्वारा मांग करते है कि उक्त प्रकरण में 5 दिन में कार्रवाई नहीं होने के बावजूद,भीलवाड़ा में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी ज़िला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की होगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.