
24 न्यूज अपडेट नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बोलेरो और बस की टक्कर से 10 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में हुआ, जहां छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाकुंभ आ रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो सामने से आ रही बस से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, उसमें सवार सभी यात्री सड़क पर छिटककर गिर पड़े, और कुछ गंभीर रूप से फंसे रह गए। हादसे में घायल हुए 19 लोग बस में सवार थे, जो मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले थे। ये सभी संगम में स्नान करने के बाद वाराणसी जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस, और बचाव दल मौके पर पहुंचा। बोलेरो में फंसे शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। मृतकों की पहचान उनके बैग में मिले आधार कार्ड के जरिए हुई, जिनमें ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दरी के नाम शामिल हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रयागराज के कमिश्नर तरुण गाबा और क्ड रविंद्र कुमार मांदड़ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। घायलों को रामनगर सिटी हेल्थ सेंटर (ब्भ्ब्) में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें स्वरूप रानी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे के दौरान बस में सो रहे थे यात्री
घायल श्रद्धालु रोडमल ने बताया कि हादसे के वक्त बस में अधिकतर यात्री सो रहे थे। अचानक जोरदार टक्कर हुई, जिससे कुछ यात्रियों को गहरी चोटें आईं। बोलेरो की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जिससे संतुलन बिगड़ने पर वह बस से सीधी टकरा गई। बस चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की थी, लेकिन तेज रफ्तार बोलेरो को नहीं रोक पाया। मरने वालों की पहचान ईश्वरी जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा और राजू साहू के रूप में हुई है। ये सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा और जांजगीर चांपा जिले के रहने वाले थे। हादसे के बाद प्रशासन ने बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित मध्य प्रदेश भेजने की व्यवस्था की। उज्जैन की बस को अमलावता गांव निवासी रोड़मल बंजारा ने हायर किया था, जिसमें सारंगपुर क्षेत्र के पिपलिया पाल और खजुरिया गांव के लोग सवार थे। यूपी सरकार ने रोडवेज की दो बसों से सभी सवारियों को उनके घर के लिए रवाना कर दिया। इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया। राष्ट्रपति ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है, और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.