24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। अखिल भारतीय श्वेतामबर मूर्ति पूजक युवक महासंघ कि उदयपुर ब्रांच का दीपोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन मल्हार रिसोर्ट में किया। इसमें सभी सदस्यों ने बड़े हर्ष एवं उत्साह से भाग लिया। अध्यक्ष मोती सिंह मेहता ने भविष्य में किए जाने वाले प्रोग्राम की रूपरेखा बताई एवं कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए सभी सदस्यों से सुझाव मांगे। सचिव विमल कटारिया ने बताया की यह एक धार्मिक ग्रुप है एवं जो जैन धर्म की परंपराओं और मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इससे नई पीढ़ी को धार्मिक संस्कार के साथ अपने सामाजिक दहित्व को निर्वाह करने के लिए प्रेरित करना महत्वपूर्ण है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दीपों से अंधकार को समाप्त कर प्रकाश का स्वागत करना, जबकि सम्मान समारोह का उद्देश्य उन व्यक्तियों को सम्मानित करना है जिन्होंने समाज में विशिष्ट योगदान दिया हो, चाहे वह शिक्षा, समाज सेवा, या किसी अन्य क्षेत्र में हो।
कार्यक्रम का संचालन बेला मोरडीया और सुधा जी हरकावत ने किया। राहुल जी हिरन ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत किया। वहीं, ऋषभ जी भंडारी, निर्मला जी मेहता, और उषा जी दक ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, और सरिता जी कटारिया ने हास्य शायरी से श्रोताओं का मनोरंजन किया।
इस अवसर पर सभी ने एकजुट होकर अपनी खुशियों को साझा किया और साथ ही समाज में सुधार और विकास की दिशा में आगे बढऩे का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय सचिव रवि जी मौरडीया ने शत प्रतिशत उपस्थिति पर खुशी जाहिर की। आजाद नाहर ने नए सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉक्टर शैलेंद्र हिरण, चंद्र शेखर बोलिया, प्रवीण जैन एवं सुनील जैन आदि उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.