Site icon 24 News Update

श्री सांवलियाजी के भंडारे में 7.76 करोड़ रुपयों की हुई गिनती, आज भी रहेगी जारी

Advertisements

चित्तौड़गढ। श्री सांवलिया जी में सोमवार को दूसरे राउंड की भण्डारे की गिनती आरंभ हुई इससे पहले 29 दिसंबर को दानपात्र खोला गया था व 3 करोड़ रुपयों की गिनती हुई लेकिन अचानक भीड़ बढ़ने व नया साल होने से रोक दिया गया था। काउंटिंग दुबारा सोमवार से शुरू हुई जो मंगलवार को जारी रहेगी। दूसरे राउंड की गिनती के बाद कुल 7 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपए प्राप्त हुए हैं। सुबह 11 बजे राजभोग आरती के बाद दानपात्र से निकली राशि की गिनती आरंभ हुई व लगभग 4 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपयों की काउंटिंग हुई। पहले राउंड में लगभग 3 करोड़ रुपए की काउंटिंग हुई थी। इस प्रकार कुल 7 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपयों की गिनती हो चुकी है। दानपात्र के अलावा मनीऑर्डर, ऑनलाइन जमा राशि का भी हिसाब होगा। इसके अलावा सोने चांदी का भी तौल किया जाएगा। इस दौरान मंदिर के पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद थे। 29 दिसंबर को भंडार खोलने के बाद अचानक से भीड़ बढ़ गई थी। 2 बजे के अंदर ही काउंटिंग बंद कर रुपयों को बोरों में भरकर सुरक्षित रख दिया गया था। मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय मंडोवरा, भैरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, श्रीलाल पाटीदार, नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक, संस्थापन अधिकारी लेहरी लाल धनगर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी भैरू गिरी गोस्वामी मौजूद थे।

Exit mobile version