Site icon 24 News Update

श्री काली कल्याण मंदिर निर्माण को लेकर 108 हनुमान चालीसा अनवरत पाठ का आयोजन हुआ

Advertisements

ओम जैन शंभूपुरा

24 न्यूज अपडेट चित्तौड़गढ़. श्री कल्याण दाताहुकम की आज्ञा से एवं उनकी दिव्य प्रेरणा से, श्री काली कल्याण मंदिर निर्माण के पावन अवसर पर, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को अत्यंत विधिपूर्वक संपन्न करने हेतु 108 हनुमान चालीसा अनवरत पाठ का आयोजन किया गया।
इस महायज्ञ में, भक्तों ने प्रेम और श्रद्धा से 108 प्रकार के विभिन्न प्रसाद अर्पित किए, जिन्हें अभिमंत्रित कर प्रभु को समर्पित किया गया।
मंगलवार 19 नवम्बर को ब्रह्म मुहूर्त 4 बजे से प्रारंभ होकर सुबह 9 बजे तक 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं 9:15 पर आरती की गई।
इस पुण्य अवसर पर नवीन त्रिवेदी, सीमा त्रिवेदी, अंकित त्रिवेदी, अजय मोड भारत मोड, गोपाल मोड, सत्तू रायका, किशन माली, राजेश, दिनेश सुखवाल, अशोक जोशी, बाबूलाल शर्मा, भैरू गुर्जर, रवि गुर्जर, कैलाश गुर्जर, कान्हा गुर्जर, ममता, वर्षा मोड, रेखा मोड, किरण सुखवाल, बाली गुर्जर ने प्रार्थना कर पाठ करके श्री हनुमानजी की कृपा एवं श्री कल्याण दाताहुकम का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Exit mobile version