Site icon 24 News Update

शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरप्तार, पहले से चल रहे हैं वाहन चोरी व लूट के केस

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। 17 मई को नितिक कुमार पिता बाबुलाल हाल ब्रम्हपोल बीएंड के ट्यूशन वाली गली मकान न० 3 के बाहर निवासी खेरवाडा ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि एक दिन पहले रात को 9 बजे नौकरी से आने के बाद उन्होंने ट्यूशन वाली गली में गाडी खडी की। सुबह उठ के देखा तो गाडी नही मिली, किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है। इस पर योगेश गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर ने मामले में त्वरित कार्यवाही कर मुल्जिमान को डिटेन करने के आदेश प्रदान किये। उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व कैलाश बोरीवाल वृताधिकारी, वृत पश्चिम के निर्देशन पर डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी अम्बामाता द्वारा टीम गठित की गई। टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वाहन चोरी की वारदात करने वाले बदमाश की तलाश की करते हुये दिनेश उर्फ देवीलाल ओड पिता अम्बालाल ओड उम्र 20 साल निवासी सराडा थाना सराडा हाल रमाडा होटल के पास गली नं 2 थाना अम्बामाता को नामजद कर बाद पुछताछ गिरप्तार कर अनुसंधान किया गया। अभियुक्त दिनेश उर्फ देवीलाल ओड ने ब्रहमपोल दरगाह के पास से बजाज पल्सर मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी दिनेश उर्फ देवीलाल ओड शातिर प्रवृति का चोर है इसके विरूद्ध पूर्व में वाहन चोरी व लूट के 4 प्रकरण दर्ज है जिसमें थाना अम्बामाता पर 3 व थाना सवीना पर 1 प्रकरण दर्ज है। अग्रिम अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम प्रभारी व सदस्यः-
(1) डॉ. हनवन्त सिंह थानाधिकारी थाना अम्बामाता
(2) नन्दलाल हैडकानि 105
(3) रणजीत सिंह कानि
(4) सुरेन्द्र कानि
(5) राजकमल कानि

Exit mobile version