24 न्यूज अपडेट, उदयपुर।
उदयपुर शहर में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने शनिवार सुबह दुर्गा नर्सरी चौराहे का निरीक्षण किया और टीआरआई (जनजातीय अनुसंधान संस्थान) के बाहर बनी नई सड़क की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जिनमें सड़क के मध्य “पेंसिल डिवाइडर” लगाकर ट्रैफिक को सुगम बनाना, आदिवासी संस्कृति पर आधारित चित्रों को दीवारों पर उकेरना, और सड़क विस्तार में बाधा बन रहे देवरे को शिफ्ट करना शामिल है।
इस दौरान निवर्तमान महापौर जीएस टांक, नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश पुजारी, अधिशासी अभियंता शशीबाल सिंह, पूर्व पार्षद पूनम चंद मोर, भाजपा नेता दीपक बोल्या, जितेंद्र मारू, महेश भावसार, ललित तलेसरा एवं ओमप्रकाश चित्तौड़ा समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
पेंसिल डिवाइडर से ट्रैफिक होगा सुगम, जाम से मिलेगी राहत
विधायक ताराचंद जैन ने निरीक्षण के दौरान कहा कि दुर्गा नर्सरी चौराहे पर लगने वाले लंबे जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क को दो भागों में विभाजित करना आवश्यक है। इसके लिए बीच सड़क में पेंसिल डिवाइडर लगाए जाएंगे, ताकि वाहन चालक सुगमता से अपने गंतव्य की ओर बढ़ सकें और ट्रैफिक बाधित न हो।
उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि:
- अशोक नगर से आयड़ की ओर जाने वाले वाहन सीधे निकल जाएं, उन्हें रुकना न पड़े।
- लेकसिटी मॉल से सुखाड़िया पार्क के पास भी इसी तरह पेंसिल डिवाइडर लगें।
- दुर्गा नर्सरी रोड से अशोक नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर भी डिवाइडर लगाया जाए, ताकि वाहन चालकों को ट्रैफिक में खड़े होकर समय न गंवाना पड़े।
टीआरआई की दीवारों पर आदिवासी संस्कृति को मिलेगा स्थान
विधायक जैन ने यह भी निर्देश दिए कि टीआरआई की नई दीवार पर आदिवासी संस्कृति और जीवनशैली को दर्शाते हुए भित्तिचित्र (पेंटिंग्स) बनाए जाएं। इससे न केवल क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय जनजातीय विरासत को भी उचित मंच मिलेगा। साथ ही, टीआरआई का मुख्य प्रवेश द्वार भी पुनर्निर्मित किया जाएगा।
विधायक की पहल से करोड़ों की जमीन सड़क निर्माण के लिए निगम को निशुल्क मिली
इस पूरी योजना की सबसे अहम कड़ी यह रही कि विधायक ताराचंद जैन ने टीआरआई अधिकारियों और जनजाति मंत्री से विशेष वार्ता कर करोड़ों रुपये मूल्य की करीब 2 से 3 हजार वर्ग फीट भूमि निशुल्क निगम को उपलब्ध करवाई, ताकि सड़क निर्माण हो सके। इसी तरह सुखाड़िया पार्क क्षेत्र से भी करीब 2 हजार वर्ग फीट भूमि निगम को सौंपी गई है। इन दोनों स्थानों पर अब सड़क बन चुकी है, जिससे दुर्गा नर्सरी चौराहे पर लगने वाला जाम काफी हद तक समाप्त हो गया है।
सड़क चौड़ीकरण के लिए देवरे को शिफ्ट करने की पहल
निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि दुर्गा नर्सरी रोड से अशोक नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक प्राचीन देवरे और मंदिर को पीपल के पेड़ के समीप स्थानांतरित करने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि देवरे के पुजारी व सेवकों से संवाद कर यह कार्य सहमति से किया जाए, ताकि सड़क और अधिक चौड़ी हो सके और ट्रैफिक व्यवस्था और भी बेहतर बनाई जा सके।

