उदयपुर। अध्यापक शंकरलाल मेघवाल व परिजनों पर जातिवादी, सामंती मानसिकता के चलते हमला, परिवार में शंकरलाल मेघवाल की हत्या के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर, परिजनों व इंसाफ पसंद लोगों द्वारा तीन दिन से महराणा भूपाल अस्पताल शवकक्ष पर शव के साथ प्रदर्शन स्थल पर माकपा प्रतिनिधिमंडल पहुंच कर पीडि़त परिवार से मिलकर शौक प्रकट किया। साथ ही उपस्थित लोगों को शिक्षक शंकरलाल मेघवाल को न्याय मिलने तक, आंदोलन में संभव सहयोग देने, संसद में माकपा सीकर सांसद अमराराम से मुद्दा रखवाने का आश्वासन दिया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव राजेश सिंघवी ने कहां कि समाज में जातिवादी, सामंती मानसिकता के चलते आज भी शिक्षक शंकरलाल मेघवाल की नृशंस हत्या कर दी जाती है। परिजन व अन्य लोग ,न्याय की मांग को लेकर 3 दिन से शव लेकर बैठना, राज्य की भाजपा सरकार, जिला प्रशासन का नकारापन झलकता है। भाजपा जब विपक्ष में थी तो कांग्रेस को हिंदु विरोधी सरकार कहकर आलोचना करती थी। क्या शंकरलाल मेघवाल हिंदु नहीं, जो आज 3 दिन से लोग न्याय मांग रहे है। माकपा पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन देती है। संसद में माकपा सीकर सांसद कामरेड अमराराम, भी इस मुद्दे को उठाएंगे।
माकपा उदयपुर शहर सचिव हीरालाल सालवी ने कहा कि शंकरलाल मेघवाल के परिजन कन्हैया लाल हत्याकांड की तर्ज पर मुआवजा मांग रहे हैं। माकपा इस का समर्थन करती है। जब कन्हैया लाल और शंकरलाल मेघवाल दोनों इंसान है तो मुआवजे में भेदभाव क्यों। भाजपा का हिंदु – प्रेम तभी जागृत होता है,जब आरोपी मुस्लिम हो। हम सब मिलकर शिक्षक शंकरलाल मेघवाल के परिवार को न्याय दिलाएगे।
माकपा जिला सचिव राजेश सिंघवी, माकपा उदयपुर शहर सचिव हीरालाल साल्वी ने महराणा भूपाल अस्पताल में शंकरलाल मेघवाल के परिवार व न्याय पसंद लोगों द्वारा कन्हैया लाल हत्याकांड की तर्ज पर पीडि़त परिवार को न्याय व मुआवजे की मांग को लेकर, चल रहे धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया व विश्वास दिलाया कि माकपा आपकी लड़ाई में प्रत्येक कदम पर सहयोग करेगी।
शंकरलाल मेघवाल हत्याकांड में परिजनों को शव लेकर न्याय की करना, शासन – प्रशासन की नाकामी – सिंघवी,,,कन्हैया लाल और शंकरलाल मेघवाल दोनों इंसान तो मुआवजे में भेदभाव क्यों – सालवी

Advertisements
