24 न्यूज अपडेट, भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के उदयपुर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर पोटला गांव के पास मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर और बाइक को तेज गति से आए ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार बुजुर्ग उछल कर सड़क पर जा गिरे ओर उनकी मौत हो गई। गोबर के खाद से भरी ट्रैक्टर की ट्रॉली भी झटके के साथ गिरी जिससे ड्राइवर और उसमें सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। गंगापुर डीएसपी रितेश कुमावत ने बताया कि भीलवाड़ा-उदयपुर नेशनल हाईवे पर पोटला गांव के पास कुछ मजदूर पास ही खेत में गोबर की खाद डालने दो ट्रैक्टर से जा रहे थे। एक ट्रैक्टर हाईवे से बायीं तरफ नीचे उतर गया। दूसरे ट्रैक्टर का ड्राइवर बाइक पर आए खेत मालिक भगवान लाल (75) पुत्र हेमाजी खटीक से खेत का रास्ता पूछने लगा। तभी हादसा हो गया। भगवान लाल की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी बाइक ट्रेलर के पिछले पहियों के नीचे फंस गई। ड्राइवर मौके से़ फरार हो गया। मजदूर लहूलुहान होकर दूर-दूर गिर गए व करहाने लगे। कैलाश पुत्र नानजी निवासी रतलाम (मध्यप्रदेश), कालू पुत्र तिरजी देवदा निवासी रतलाम (मध्यप्रदेश) और ट्रैक्टर ड्राइवर चुन्नीलाल पुत्र किशन बावरी गंभीर घायल हैं जिनका भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में उपचार हो रहा है।
वो पता बता रहा था, उसे नहीं पता था मौत पता पूछ रही है…….

Advertisements
