कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। विगत रात्रि को निंबाहेड़ा नगर के स्वराग म्यूजिकल ग्रुप द्वारा परिणय रिसोर्ट में मशहूर पार्श्वगायक मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर एक शाम मो रफी के नाम आयोजित किया गया जिसमें ग्रुप की स्थानीय कलाकारों द्वारा मो रफी के मधुर गीतों द्वारा स्वरांजली अर्पित की गई।
कार्यक्रम की शुरुवात मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गए। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे निंबाहेड़ा नगर के एस डी एम श्री विकास पंचोली, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली आदि का स्वराग म्यूजिकल ग्रुप के विमल जेतावत द्वारा ऊपर्णा ओढ़ा कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात ग्रुप के साथियों द्वारा सुख के सब साथी गीत द्वारा ईश्वंदना से सुरीले कार्यक्रम का आगाज किया गया। ग्रुप के कलाकारों द्वारा मशहूर पार्श्वगायक मोहम्मद रफी द्वारा गाए गए मधुर नगमों की सरिता में संपूर्ण पांडाल बह रहा था। मधुर गीतों की कड़ी में ग्रुप के स्टार सिंगर दीपेश जांगिड़ द्वारा बहारो फूल बरसाओ, विमल जेतावत ने हुई शाम उनका ख्याल आया, अखिलेश ठाकुर – भूमिका सेन ने तुझे जीवन की डोर से, दीपेश जांगिड़ – चंदा उपाध्याय ने पत्ता पत्ता बूटा बूटा, तुषार – प्रिया ने आया सावन झुमके, दीपक वर्मा ने अकेले है चले आओ, विजय मीना ने गुलाबी आंखे जो तेरी, रमेश जांगिड़ ने परदेसियों से न अंखियां मिलाना,राकेश गुप्ता ने दर्द ए दिल दर्द ए जिगर, चित्तौड़ से पधारे हेमांग सोलंकी – रुचिका सोलंकी ने तेरी बिंदिया री, कैलाश तोलंबिया ने मुझे दर्द ए दिल का पता, संजय सेन ने चाहूंगा में तुझे, कपिल उपाध्याय ने ओ मेरी मेहबूबा, संदीप टेलर ने तुम मुझे यू भुला न, संचिता — अभिजीत ने यूंही तुम मुझ से बात, राकेश कुमावत ने लिखे जो खत तुझे, नवजीत जैन ने तुम बीन जाऊं कहा, शशांक मालवीय ने बदन पे सितारे, विकास जैन ने मेने पूछा चांद से आदि सुरीले नगमे गाकर सभी श्रोतागणों को भाव विभोर कर दिया। देर रात्रि तक चले इस कार्यक्रम का समा ऐसा था की उपस्थित रसिक जन कुर्सियों से हिलने का नाम नहीं ले रहे थे। दीपेश जांगिड़ ने जब श्रोताओं के बीच में जाकर बहारो फूल बरसाओ की प्रस्तुति दी तो समूचा पंडाल गीत से गुंज उठा।
इस कार्यक्रम में ललित शारदा, विक्रम आंजना,भाजपा नेता नीलेश मेहता. वरिष्ठ पत्रकार भजन जिज्ञासु, डॉ जे एम जैन, श्री कल्लाजी वेदपीठ , भारत विकास परिषद से दिलीप सिंह, ब्रह्माकुमारी परिवार से शिवली बहन, लायनेस क्लब, हेल्प सोसाइटी, एटीबीफ, , अरविंद मूंदड़ा,दिलीप हिंगड़, अनिल चेलावत, युवा व्यावसायी ललित प्रकाश शारदा कमलेश ढेलावत .सिमी खान उपस्थित थे
सभी कलाकारों को इस अवसर पर स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सभी श्रोतागणों के अल्पाहार की व्यवस्था भी करी गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन अखिलेश ठाकुर ने किया।कार्यक्रम के अंत मे आभार ग्रुप के अध्यक्ष विमल जेतावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

