Site icon 24 News Update

वोटग्रहण संस्कार : नव विवाहित दूल्हा-दुल्हन को नहीं लगना पड़ेगा कतार में

Advertisements


उदयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मिशन 75 के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में प्रभावी प्रयासों के साथ कई नवाचार किये गये है।
स्वीप प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर नव विवाहित दूल्हा-दुल्हन को भी दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन के समान ही कतार में नहीं लगने की छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिले की सभी विधानसभाओ के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा एवं सुगम मतदान हेतु हर मतदान केंद्र पर क्यू आर कोड लगाये गए है। प्रत्येक बूथ पर हैप्पी अवर्स अर्थात प्रात 7 से 9 बजे तक में लॉ वोटर टर्नआउट वाले बूथ पर पहले 25 एवं अन्य बूथों के पहले 20 मतदाताओं को सीईओ राजस्थान की ओर से प्रिंटेड प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। साथ ही हर मतदान केंद्र पर क्यू आर कोड लगेंगे जिनको स्कैन कर दूल्हा-दुल्हन, नव पंजीकृत मतदाता, परिवार तीन पीढ़ी, यूथ आदि की सेल्फी अपलोड करने पर प्रमाण पत्र एवं विशेष सम्मान दिया जाएगा।

Exit mobile version