Site icon 24 News Update

विश्व शांति एवम खुशहाली के लिए  31 मार्च को दोड़ेंगे 5000 शहरवासी

Advertisements


– जीतो लेडीज विंग उदयपुर अहिंसा रन का आयोजन 
उदयपुर, 27 मार्च। जीतो लेडीज विंग उदयपुर की और से दिनांक 31 मार्च को आई आई एफ एल अहिंसा रन का आयोजन राजीव गांधी पार्क से होगा। जीतो लेडीज विंग चेयरपर्सन विजयलक्ष्मी गलुंडिया ने बताया कि भगवान महावीर का संदेश अहिंसा को जन जन तक पहुंचाने, विश्व शांति एवम खुशहाली के लिए भारतवर्ष के 69 जीतो लेडीज विंग चैप्टर एवम भारत के बाहर 29 जीतो लेडीज विंग चैप्टर में एक साथ, एक समय एक ही दिन अहिंसा रन का आयोजन किया जा रहा है। जो किसी जाति संप्रदाय तक सीमित नहीं है  सभी चैप्टर से दो लाख से अधिक लोग भाग ले रहे है। तथा उदयपुर से सभी जाति एवम संप्रदाय के 5000 से भी अधिक लोग भाग ले रहे है और पिछले वर्ष इस अहिंसा रन ने गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था। जीतो लेडीज विंग उदयपुर की और से 31 मार्च को आयोजित होने वाली अहिंसा रन का पोस्टर विमोचन महाराज कुंवरानी साहिबा निवृति कुमारी जी मेवाड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि जीतो डायरेक्टर राजकुमार जी फत्तावत, राजस्थान जोन चीफ सेक्रेटरी महावीर जी चपलोत, जीतो उदयपुर चैप्टर चेयरमैन विनोद जी फांदोंत, चीफ सेक्रेटरी धर्मेश जी नवलखा,जीतो लेडीज विंग राजस्थान जोन कन्वेनर सोनाली जी मारू, जीतो स्पोट्र्स कन्वेनर संजय जी भंडारी,सेक्रेटरी महेंद्र जी तलेसरा, जीतो यूथ विंग चीफ सेक्रेटरी पुनीत जी गलुंडिया थे। जीतो लेडीज विंग चीफ सेक्रेटरी प्रीती सोगानी ने बताया कि  यह रन, 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर एवम 10 किलोमीटर में आयोजित होगी। 3 किलोमीटर का मार्ग राजीव गांधी पार्क से महाकाल एवम वापसी, 5 किलोमीटर का मार्ग राजीव गांधी पार्क, काला किवाड़, फतह सागर होते हुए जैन फार्म से पुन: राजीव गांधी पार्क तथा 10 किलोमीटर का मार्ग राजीव गांधी पार्क, कला किवाड़, फतह सागर , शौरीगढ़ होते हुए राजीव गंधिनपर्क रहेगा। रजिस्ट्रेशन बिलकुल निशुल्क रखा गया है। 10 किलोमीटर में महिला एवम पुरुष में अलग अलग प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय क्रमश: ग्यारह हजार, नौ हजार तथा सात हजार तथा 5 किलोमीटर में नौ हजार, सात हजार तथा पांच हजार का पुरस्कार रखा है। कार्यक्रम संयोजिका अंजली सुराना एवम मंजू बोर्डिया ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी प्रतिभागी को टी शर्ट, बिब, मेडल एवम फूड पैकेट्स दिए जायेंगे।  इस अहिंसा रन का शहरवासियों में बहुत उत्साह है और सब खूब तैयारी कर रहे है। स्वागत चेयरपर्सन विजयलक्ष्मी गलुंडिया एवम धन्यवाद चीफ सेक्रेटरी प्रीती जी सोगानी ने ज्ञापित किया ।संचालन मीनल जैन ने किया।

Exit mobile version