24 न्यूज अपडेट, जयपुर। आज जयपुर में भाजपा के विधायक दल की सीएम ने बैठक ली। इसमें सभी भाजपा विधायकों ने खुलकर अपनी बातें रखीं। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने 24 न्यूज अपडेट से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने उदयपुर नगर निगम सीमा के विस्तार की बात रखी। उन्होंने सीएम से कहा कि पेरीफेरी की टीएसपी में आने वाली पंचायतों को नगर निगम की सीमा में शामिल किया जा रहा है। लेकिन यह डूंगरपुर व बांसवाड़ा की तर्ज पर होना चाहिए। मीणा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में आने वाली कुछ पंचायतों को पेरीफेरी का विस्तार करते हुए उदयपुर नगर निगम में शामिल किया गया है। इससे वहां की पंचायतों के अधिकारों पर आंच आने की बातें हो रही हैं। हमारी सरकार को इस मामले में दखल देते हुए सबसे पहले यह तय करना चाहिए कि गिर्वा व अन्य पंचायत समितियों की इन पंचायतों को नगर निगम में शामिल तो करें लेकिन वहां के निवासियों को टीएसपी के अधिकार पूर्ववत ही मिलते रहने चाहिए। इसके लिए डूंगरपुर व बांसवाड़ा में जिस प्रकार की व्यवस्था की गई है वैसे ही यहां पर भी लागू की जाए। मीणा ने सीएम भजनलाल शर्मा से कहा कि उदयपुर की इन पंचायतों के लोगों की यह भी शिकायत है कि उनके टीएसपी प्रमाण पत्र बनना बंद हो गए हैं। इससे उन्हें समुचित अधिकार नहीं मिल पा रहे हैं। इस पर सीएम ने उच्च प्रशासनिक स्तर पर इस मामले के समाधान की बात कही। विधायक मीणा ने कहा कि वे अपनी विधानसभा क्षेत्र के टीएसपी के लोगों को अधिकार दिलाने के लिए कृत संकल्पित हैं। विधायक मीणा ने कहा कि तबादले का मामला भी बैठक में उठा जिसमें विधानसभा सत्र के बाद, विधायक मंत्रियों को डिजायर दे सकेंगे। डिजायर को कंप्यूटर में दर्ज किया जाएगा व मंत्रीगण के पास भेजा जाएगा। विधानसभा सत्र के बाद इन पर विचार किया जाएगा। संशोधन भी होंगे तथा बेहद जरूरी तबादलों की लिस्ट भी जारकी जा सकेगी।
आपको बता दें कि आज विधानसभा सत्र से सीएमआर में सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में विधायक दल की में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नहीं आना भी चर्चा का विषय रहा। वे महाकुंभ में गई हैं और त्रिवेणी संगम घाट पर परिवार संग पूजा-अर्चना करके डुबकी लगाईं। बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने विधायकों से कहा- हमें सदन में सकारात्मक भाव रखना है। अगर विपक्ष व्यवधान पैदा करता है तो उसे तरीके से जवाब भी देना है। सीएम भजनलाल शर्मा ने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकाल के अंतिम तीन सालों और हमारे एक साल के कार्यकाल का आकलन कर लें। हम रोजगार और विकास में आगे ही रहेंगे। सीएम ने विधायकों को नसीहत देते हुए कहा- आप अपने कार्यकर्ता का सम्मान करें। आपका कार्यकर्ता ही आपका वकील है, जो आपका पक्ष रखता है। सीएम भजनलाल शर्मा ने मंत्रिपरिषद की बैठक ली। सीएम ने सदन में मंत्रियों को तैयारी के साथ जवाब देने के निर्देश दिए। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा नहीं पहुंचे। किरोड़ी सवाईमाधोपुर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद में जनसुनवाई की। किरोड़ी ने सदन से भी अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी है। संभवतः इसी के चलते वे मंत्रिपरिषद की बैठक में नहीं पहुंचे। किरोड़ी का बैठक में नहीं पहुंचना सियासी चर्चा का विषय बन गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.