24 न्यूज अपडेट जयपुर। वन राज्य मंत्री श्री संजय शर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा में आश्वासन दिया कि गोगुन्दा विधान सभा क्षेत्र की रेन्जि सायरा, गोगुन्दा , देवला में विगत तीन वर्षों में करवाये गये वृक्षारोपण के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर तीन सदस्यीय समिति गठित कर जांच कराई जाएगी। वन राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा वन स्थिति एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम की जांच की जाती है। थर्ड पार्टी से भी जांच कराई जाती है। इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा सेटेलाइट के माध्यम से भी वन क्षेत्र की जांच की जाती है। इससे पहले विधायक श्री प्रताप लाल भील के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में वन राज्य मंत्री ने गोगुन्दा विधान सभा क्षेत्र की रेन्जा सायरा, गोगुन्दां, देवला में विगत तीन वर्षों में करवाये गये वृक्षारोपण एवं व्य य की गई राशि का योजनावार विवरण तथा उप वन संरक्षक उदयपुर (उत्तर) से प्राप्तव सूचना अनुसार वर्तमान में जीवित पौधों की संख्याप का विवरण सदन के पटल पर रखा।
विधायक ने सदन में की गोगुन्दा में वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनियमितता की शिकायत, मंत्री ने बनाई जांच समिति

Advertisements
