Site icon 24 News Update

विधायक जैन की स्मार्ट सिटी कायाकल्पवटी औषधि:ःः मुखर्जी चैक और रंग निवास में पुलिस चैकी, ठेलामुक्त समोर बाग 15 सितम्बर से, पटेल सर्कल रोड़ पर सडक के किनारे खाली पड़ी जमीन पर शिफ्ट होंगे ठेले, मुखर्जी चैक पर सब्जी व्यापारी मुखर्जी चैक मंडी में होंगे शिफ्ट

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। शहर के समोर बाग से पटेल सर्कल की ओर जाने वाले रास्ते के दोनो ओर खड़े रहने वाले ठैलों को शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है। 15 सितम्बर तक इन सभी को पटेल सर्कल रोड़ पर सडक़ के किनारे खाली पड़ी जमीन पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। वहीं रंगनिवास पर स्थित पर्यटन थाने के एक कमरे में सूरजपोल थाने की और मुखर्जी चौक में भी पुन: पुलिस चौकी शुरू कर दी है। इसके साथ ही मुखर्जी चौक में जो लोग सडक़ के किनारे बैठकर सब्जी बेच रहे है उन्हें सब्जी मंडी में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए उप महापौर को जिम्मा दिया गया है।
शहर के समोर बाग से पटेल सर्कल की ओर जाने वाले रोड़ के दोनों तरफ खाने-पीने के ठैले लगे है। इन ठैले वालों ने सडक़ पर ही कुर्सियां लगा रखी है, जिससे यहां पर आए दिन जाम लगता है और पर्यटन सीजन में तो घंटों तक जाम लगा रहता है क्योंकि गुजरात से आने वाला पर्यटक पटेल सर्कल, खांजीपीर होकर पैलेस की ओर जाता है। ऐसे में इस रोड़ पर समोर बाग और गुलाबबाग के बाहर दोनों ओर खड़े रहने वाले ठैलों केा खांजीपीर रोड़ पर सडक़ के किनारे पर निगम की जमीन पर शिफ्ट किया जाएगा। इसी को लेकर शनिवार को शहर विधायक ताराचंद जैन, महापौर जीएस टांक, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने मौका देखा। शहर विधायक ताराचंद जैन ने निगम के अधिकारियों को सडक़ पर चबूतरियां बनाकर कर रहे व्यवसासियों को भी चबूतरियां तोडऩे के लिए कहा। साथ ही निगम के अधिकारियों को 15 सितम्बर तक इन सभी को शिफ्ट करने के लिए कहा। जैन ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि शिफ्टिंग के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जो पुराना है उसे पहले जगह मिले। इस दौरान ट्रॉफिक डिप्टी नेत्रपाल सिंह, निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश पुजारी, अधिशाषी अभियंता करनेश माथुर, सूरजपोल थानाधिकारी सुनील चारण, पार्षद और समिति अध्यक्ष कुलदीप जोशी, भाजपा नेता जगदीश सुथार, देवेन्द्र जावलिया, प्रदीप श्रीमाली उपस्थित थे।
रंग निवास पर खुली चौकी
रंगनिवास पर पर्यटन थाने के एक कमरे में सूरजपोल थाने की रंगनिवास चौकी को शुरू कर दिया। साथ ही विधायक जैन ने अधिकारियों से कहा कि अतिरिक्त कमरों की जरूरत होने पर पर्यटन थाने में ही निगम के माध्यम से निर्माण करवाया जा सकता है। इसके साथ ही रंग निवास पर भी आने वाले पर्यटक जो पैलेस में जाते है और उनके वाहनों को जाने से पहले चैक किया जाता है, जिससे पीछे जाम की स्थिति होती है। ऐसे में शहर विधायक ताराचंद जैन ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि इस चौराहे पर भी अवैध रूप से खड़े रहने वाले ठैलों को खांजीपीर रोड़ पर शिफ्ट किया जाए और खड़े रहने वाले ऑटो को भी हटाया जाए।
शहर में शीघ्र ही शुरू होगा नो व्हीकल जोन
निरीक्षण के दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन ने एसपी योगेश गोयल से कहा कि आने वाले कुछ माह में अंदरूनी शहर को नो व्हीकल जोन किया जाएगा। जैन ने बताया कि समोर बाग से रंगनिवास, जगदीश चौक, चांदपोल, घंटाघर, हाथीपोल तो नो व्हीकल जोन किया जाएगा। इसमें अंदरूनी शहर में ई-रिक्शा ही चलेंगे और इसके लिए प्रयास किए जा रहे है।
जगदीश चौक से सिटी पैलेस तक सडक़ से हटाया सामान
महापौर जीएस टांक, शहर विधायक ताराचंद जैन, एसपी योगेश गोयल ने जगदीश चौक से लेकर सिटी पैलेस के गेट तक का निरीक्षण किया। इस दौरान सडक़ पर रखे सामान को हटवाया और सभी दुकानदारों को पाबंद किया गया कि वे सडक़ पर सामान ना रखे। इस दौरान एक जर्जर पड़े बाथरूम को स्थानीय लोगों के कहने पर ठीक करवाने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आसींद की हवेली की पार्किंग को भी देखा और इसमें सुविधाएं बढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही यहां पर अवैध रूप से खड़े रहने वालेे ऑटो को भी हटवाने का आश्वासन दिया।
घंटाघर के चारों तरफ होगी लाईनिंग
जगदीश चौक से सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी घंटाघर तक पैदल गए। घंटाघर के चारो तरफ अव्यस्थित रूप से पार्किंग हो रखी थी। स्थानीय लोगों ने इस पार्किंग को सुधरवाने के लिए कहा। इस पर विधायक जैन ने डिप्टी नेत्रपाल सिंह को कहा कि स्थानीय लोगों के साथ समन्वय कर चारों तरफ लाईनिंग बना दी जाए और वाहन इस लाईन के अदंर हो। जो वाहन इस लाईन के बाहर हो उसे जब्त किए जाए। इस दौरान घंटाघर थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास, भाजपा नेता कुंदन चौहान और कमल बाबेल भी साथ में थे।
हाथीपोल से हटाई जाएगी भारी बेरिकेटिंग
यहां से सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी हाथीपोल पहुँचे। यहां पर स्थानीय व्यापारी भी आ गए। हाथीपोल चौराहे पर घंटाघर की ओर जाने वाले रोड़ पर भारी बेरिकेटिंग को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि इस भारी बेरिकेटिंग को देखकर आने वाले लोग खौफ में आ जाते है। व्यापारियों ने भारी बेरिकेटिंग को हटाने के लिए कहा तो विधायक जैन ने एसपी गोयल से चर्चा कर तय किया कि आवश्यकता अनुसार ही बेरिकेट्स लगाए जाएंगे और वहां पर खड़े रहने वाले ठैलों को पास में ही शिफ्ट किया जाएगा।
मुखर्जी चौक पर स्थाई चौकी पर चर्चा
यहां से सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी सीधा मुखर्जी चौक पहुँचे। मुखर्जी चौक के बीच में बने चबूतरे पर वर्तमान में अस्थाई पुलिस चौकी चल रही है। जिसे देखकर विधायक ताराचंद जैन ने एसपी योगेश गोयल को कहा कि पहले यहां पर स्थाई पुलिस चौकी थी, जो समय के साथ हट गई। जैन ने कहा कि यहां पर चौकी की जरूरत है और चबूतरे पर ही निर्माण कर चौकी बनाई जा सकती है। अधिकारियों ने भी इस पर सहमति दी। साथ ही तय किया कि चौक में स्थानीय परमिट वाले ऑटो ही खड़े होंगे।
मुखर्जी चौक मंडी होगी शिफ्ट, उप महापौर की जिम्मेदारी
मुखर्जी चौक के चारों तरफ सडक़ पर चल रही मंडी को मुखर्जी चौक मंडी में शिफ्ट करने पर भी चर्चा की गई। शहर विधायक ताराचंद जैन ने मौके पर आए उप महापौर पारस सिंघवी और स्थानीय पार्षद शिल्पा पामेचा से भी चर्चा की। इस दौरान तय किया गया कि उप महापौर पारस सिंघवी के नेतृत्व में शीघ्र ही सभी सब्जी वालों को मुखर्जी चौक मंडी में शिफ्ट किया जाएगा।
बाईक पर घूमे अधिकारी और जनप्रतिनिधि
सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि रंगनिवास पर एकत्रित हो गए थे। यहां से सभी बाईक पर सवार होकर जगदीश चौक, घंटाघर, हाथीपोल, मुखर्जी चौक गए।

Exit mobile version