Site icon 24 News Update

विधायक कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ 68 वीं ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा उपखण्ड के रा.उ.मा.वि. फाचर अहिरान में 68 वीं ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन श्रीचन्द कृपलानी, विधायक व पूर्व यूडीएच मंत्री राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कौशल्या शर्मा ने की एवं स्वागत उदबोधन प्रदान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदीश आंजना (उपप्रधान- पंचायत समिति, निम्बाहेडा), अशोक जाट (मण्डल अध्यक्ष), गब्बर सिंह अहीर (जिला परिषद सदस्य), कारूराम आंजना (पूर्व पंचायत समिति सदस्य), राम नारयण जाट, सीबीईओ कार्यालय से महेश सोनी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि कृपलानी ने खिलाड़ियों को खेल एवं शिक्षा दोनों का महत्व बताते हुए, विजेताओं को शुभकामनायें दी। प्रतियोगिता परिचय शारीरिक शिक्षक विनोद व्यास एवं मुख्य निर्णायक धर्मेन्द्र सिंह राव द्वारा दिया गया। 19 वर्ष व 17 वर्ष दोनों प्रतियोगिता में निम्बाहेड़ा ब्लॉक की 10-10 टीमों ने भाग लिया जिनमें से 19 वर्ष में रा.उ.मा.वि. निम्बाहेड़ा तथा 17 वर्ष में रा.उ.मा.वि. मंडला चारण की टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाl मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीमों को ट्रॉफी, मैडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गयेl कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरेश कुमार ने किया। आभार गोरधन लाल पाटीदार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समापन अवसर पर विद्यालय स्टाफ, ग्रामवासी, शा.शि., टीम प्रभारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

Exit mobile version