24 न्यूज अपडेट निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के जनजाति बाहुल्य (टीएसपी क्षेत्र) क्षेत्र सहित निम्बाहेड़ा के जनजाति बाहुल्य वाली ग्राम पंचायतों में जनजाति छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास खोलने की मांग को पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने सोमवार को विधानसभा में प्रभावी तरीके से रखी। इस पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने विधायक कृपलानी की इस मांग को स्वीकारते हुए प्रस्ताव भिजवाने पर कार्यवाही कर शीघ्र ही छात्रवास खोलने के प्रयास करने का आश्वासन दिया।
राजस्थान सरकार के 16 वीं विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को चर्चा के विधायक कृपलानी ने जनजाति विकास मंत्री से तारांकित प्रश्न के माध्यम से जानकारी चाही थी कि सरकार द्वारा गत पांच वर्षों में जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के लिए कितने छात्रावास खोले गए तथा क्या सरकार विधानसभा क्षेत्र निम्बाहेड़ा के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र छोटीसादड़ी में नवीन छात्रावास खोलने का विचार रखती है।
ज्रिस पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र निम्बाहेडा के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र छोटीसादडी में अनुसूचित जनजाति छात्रावास खोलने के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त होने पर संसाधनों, अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या, बजट की उपलब्धता एवं अन्य क्षेत्रों के सापेक्ष क्षेत्र विशेष की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए स्वीकृति हेतु सक्षम स्तर से निर्णय किया जा सकेगा।
इस पर पूरक प्रश्न करते हुए विधायक कृपलानी ने कहा कि निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र की छोटीसादड़ी तहसील टीएसपी क्षेत्र में आती है, जिसकी करीब चार ग्राम पंचायतों में ईंटों का तालाब, करणपुर कलां, कालाकोट, ढावटा में 95 प्रतिशत से अधिक जनजाति की आबादी तथा 9 पंचायतों में अनुसूचित जनजाति की करीब 56 प्रतिशत से अधिक आबादी निवास करती है तथा नॉन टीएसपी क्षेत्र निम्बाहेड़ा तहसील की दो ग्राम पंचायतों में जहां 60-70 प्रतिशत जनजाति आबादी निवास करती है, क्या वहां सरकार नवीन छात्रावास खोलने का विचार रखती है।
इस पर जवाब देते हुए मंत्री खराड़ी ने माना कि विधायक कृपलानी का सवाल और विधानसभा क्षेत्र को लेकर चिंता सही है। उन्होने विधायक कृपलानी को विभाग के द्वारा नवीन छात्रावास खोलने का प्रस्ताव नियमानुसार भेजने को कहा, जिस पर शीघ्र विचार करने का आश्वासन दिया।
विधायक कृपलानी ने विधानसभा क्षेत्र में खोले गए छात्र-छात्राओं के छात्रावासों में क्षमता बढ़ाने को लेकर भी प्रश्न किया, जिस पर मंत्री खराड़ी ने विभाग द्वारा विचार करने का आश्वासन दिया।
विधानसभा क्षेत्र में जनजाति छात्रावास खोलने को लेकर विधायक कृपलानी ने रखी विधानसभा में मांग, जनजाति मंत्री खराड़ी ने दिया प्रस्ताव पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन

Advertisements
