कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा़-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में अध्ययनरत रहे साक्षी कुमावत अदिति जैन भरत कुमावत को गत बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को राबाउमावि निम्बाहेडा़ में आयोजित ब्लॉक स्तरीय समारोह में पीसी टेबलेट प्रदान किए गए। साथ हीस्थानीय विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉ हीरालाल लुहार को लायन्स क्लब निम्बाहेडा़ द्वारा श्रेष्ठ शिक्षकीय सेवा कार्यों पर सम्मानित किया गया।
स्थानीय विद्यालय में प्रतिभावान विद्यार्थियों तथा श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान मिलने पर सम्मान समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य अशोक कुमार छाजेड़ की अध्यक्षता तथा उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार, व्याख्याता राधेश्याम शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। सम्मानित विद्यार्थियों ने पीसी टेबलेट मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।समारोह में कहा कि मैं व्यक्ति नहीं,शरीर नहीं, अभिव्यक्ति हूं,मै तत्व हूं,मैं शक्ति हूं। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक लविशा गर्ग, ब्रिजेश कुमार पाटीदार,रोबीन कुमार, भंवरलाल मेघवाल प्रहलाद कुमार वैष्णव मधुबाला मुंदड़ा मंजू शर्मा विक्रम सिंह चौहान अंजलि महावर जसवंत कुमार वैष्णव राजेंद्र कुमार वैष्णव मौजूद रहे तथा विद्यार्थीगण ने लक्षिता ,कृतिका,चेतना,मयंक, पायल,भरत,शुभम,लक्की,अंकित, दक्ष सहित विद्यार्थियों ने शिक्षकों का सम्मान किया।
निम्बाहेडा़ फोटो, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में पीसी टेबलेट प्राप्त प्रतिभावान विद्यार्थियों क विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित करते हुएं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.