- तीन बार के विधायक को विदाई देने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित कई आला नेता पहुंचे सलूंबर

24 न्यूज अपडेट सलूम्बर .आज विदाई की ऐसी अमृत वेला आई कि सबकी आंखें भर आईं हजारों लोगों ने लोकप्रिय नेता सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा को अंतिम विदाई दी। मीणा का आज सुबह असामयिक निधन हो गया था। दिला का दौरा पड़ने से उन्होंने उदयपुर के रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एमबी चिकित्सालय में अंत्य परीक्षण्ण के बाद उदयपुर से सलूंबर तक मौक्षरथ में अंतिम यात्रा निकली जिसमें श्रद्धा सुमन अर्पित करने हजारों लोगो ंका जगह-जगह हुजूम उमड़ पड़ा। गगनभेदी नारों के बीच मीणा को ंअतिम विदाई देने सीएम भजनलाल, भाजपा के नव मनोनीत प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित सभी आला नेता व विभिन्न दलों के प्रतिनिधि, पूर्व विधायक व सांसद आदि की मौजूदगी रही। उनका पैत्रक गांव लालपुरिया सलूंबर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। तिरंगे में लिपटा उनका शव और बंदूकों की सलामी के बीच लोगों ने मीणा अमर रहे का जयघोष कर विदाई दी। पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मुख्यमंत्री ने लालपुरिया में मीणा के आवास पर जाकर पार्थिव देह को पुष्प चक्र अर्पित किए व परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने यहां कहा कि मीणा की विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। उनके सपनों को साकार किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, वल्लभनगर पूर्व विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत, मावली पूर्व विधायक धर्म नारायण जोशी, वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी, सागवाड़ा विधायक शंकर लाल डेचा, प्रमोद सामर भाजपा नेताओं की मौजूदगी रही।
इससे पूर्व गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अमृतलाल मीणा की पार्थिव देह उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल से सलूंबर के लिए रवाना हुई। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व शुभचिंतकों ने विदाई देकर मौक्षरथ को रवाना किया। पैतृक गांव लालपुरिया (सलूंबर) में हेलिपेड बनाया गया। प्रातः-10 बजे महाराणा भोपाल चिकित्सालय उदयपुर से पार्थिव देह अंतिम यात्रा के रूप में रवाना होते हुए केवडा, पलोदडा), अमरपुरा, पीलादर, जयसमन्द खेराड, बस्सी होते हुए सलूंबर पहुंची है जहां पर हजारों लोग पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए इकट्ठा हुए हैं। यहां से डाक बंगला तक ले जाया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ मीणा भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। अमृतलाल मीणा लगातार तीन बार से सलूंबर के विधायक थे। उनकी आदिवासी नेता के तौर पर भी पहचान थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मीणा को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। इस इलाके में अमृतलाल मीणा आदिवासी समाज में काफी लोकप्रिय नेता थे। लालपुरिया गांव में 1959 में जन्मे अमृतलाल मीणा 20 साल से राजनीति में सक्रिय रहे। मीणा 2004 में पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य रहे। वर्ष 2007-10 तक जिला परिषद उदयपुर के सदस्य और 2010 में पंचायत समिति सराड़ा में प्रतिपक्ष नेता बने। वर्ष 2013 में विधायक पहली बार चुने गए। उन्होंने कांग्रेस के रघुवीर मीणा की पत्नी बसंती देवी मीणा को हराया। उसके बाद 2018 और 2023 में कांग्रेस दिग्गज नेता रघुवीर सिंह मीणा को हराकर विधानसभा पहुंचे। अमृतलाल राजस्थान विधानसभा में प्राक्कलन समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, विशेषाधिकार समिति और अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के सदस्य रहे। साल 2021 में अमृतलाल मीणा को 10 दिन से ज्यादा समय जेल में रहे। इसका कारण था कि 2015 में अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी सेमारी से सरपंच का चुनाव जीती थीं। शांता देवी की प्रतिद्वंदी उम्मीदवार सुगना देवी ने उनके खिलाफ फर्जी मार्कशीट को लेकर शिकायत दर्ज कराई। सीबीसीआईडी की जांच में मार्कशीट फर्जी पाई गई। अमृतलाल मीणा ने बतौर अभिभावक पत्नी की पांचवीं की मार्कशीट पर साइन किए थे। इसलिए उन्हें आरोपी बनाया गया था। सुगना देवी की शिकायत के बाद मामला स्थानीय कोर्ट और फिर मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने विधायक अमृतलाल मीणा को मामले में 3 सप्ताह में स्थानीय कोर्ट में सरेंडर करने के आदेश दिए। न्यायालय ने मीणा की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था।
उदयपुर लाते समय हो गया था निधन
उदयपुर में एमबी चिकित्सालय लाते समय रात को ही मीणा का निधन हो गया था। डाक्टर आरएल सुमन ने बताया कि जब मीणा को एमबी चिकित्सालय लाया गया तब तक उनका निधन हो चुका था फिर भी करीब आधे घंटे तक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उनको वेंटिलेटर पर लेकर तमाम कोशिशें की। उन्होंने बताया कि मीणा के विसरा की हिस्टोपैथिकल जांच की जा रही है। वे बीपी के भी मरीज थे। ऐसे में हार्ट अटैक भी मृत्यु का कारण हो सकता है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.