24 न्यूज अपडेट, जयपुर। विख्यात चिकित्सक डॉ. अमरेश श्रीवास्तव ने आज राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंटवार्ता की। इस अवसर पर उन्होंने उच्च शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बेहतरीन मानसिक स्वास्थ्य, मनोवैज्ञानिक नियंत्रण और स्वस्थ्य मनोस्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा की । गौरतलब है की मानसिक शक्ति फाउंडेशन के निदेशक एवं विख्यात मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ. अमरेश श्रीवास्तव वेस्टर्न यूनिवर्सिटी लंदन में मनोचिकित्सा के एमेरिटस प्रोफेसर हैं और ओंटारियो, कनाडा में स्थित लॉसन हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट में मानसिक स्वास्थ्य के वैज्ञानिक हैं।उन्होंने मुंबई, लंदन यूके और कनाडा में काम किया। उनके पास रॉयल कॉलेज ऑफ़ फिज़़िशियन एंड सर्जन ऑफ़ कनाडा (अकादमिक मान्यता) स्नक्रष्टक्कष्ट और रॉयल कॉलेज ऑफ़ साइकियाट्री, यूके, स्नक्रष्टक्कह्य4ष्द्ध की फ़ेलोशिप है। वे अमेरिकन साइकियाट्रिक एसोसिएशन (स्न्रक्क्र) के फ़ेलो भी हैं। उन्होंने मनोरोग पत्रिकाओं के संपादक, समीक्षक और संपादकीय बोर्ड के सदस्य के रूप में काम किया है और मूल शोध समीक्षाएँ, पुस्तक अध्याय और अकादमिक और गैर अकादमिक पुस्तकें प्रकाशित की हैं। विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया हैं।
विख्यात चिकित्सक डॉ. अमरेश श्रीवास्तव की राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंटवार्ता

Advertisements
