24 न्यूज़ अपडेट.उदयपुर, अखिल राजस्थान राज्य वाहनचालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा वाहन चालक संवर्ग का संभाग स्तरीय अधिवेशन का आयोजन रविवार को चेतक सर्कल उदयपुर स्थित सूचना केन्द्र में हुआ। अधिवेशन में उदयपुर संभाग के अलावा, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, कोटा व झालावाड़ के सभी विभागों के वाहन चालक उपस्थित हुये।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमन्त्री व श्रम सलाहकार बोर्ड राजस्थान सरकार के पूर्व उपाध्यक्ष व इन्टक प्रदेश अध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली थे।् कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल राज राज्य वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजयवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतपाल सिंह, उदयपुर संभाग अध्यक्ष अजीत सिंह मेड़तिया, संभाग प्रभारी बंशीलाल प्रजापत एवं महामंत्री वन विभाग विष्णुदत्त शर्मा ने सम्मिलित वाहनचालक साथियो को सम्बोधित किया। जगदीश राज श्रीमाली ने वाहन चालक संगठन की समस्त मांगों को सरकार तक पहुंचाते हुए उन्हें पूरी करवाने का आश्वासन दिया। वाहन चालकों की मुख्य मांगो पर प्रकाश डालकर प्रदेश अध्यक्ष अजयवीर सिंह ने महापड़ाव के लिये रणनीति बनाने आहवान किया। प्रदेश के अन्य संभागों व जिलो से आये हुये पदाधिकारियों ने भी संबोधित करते हुए संगठन को एकजुट रहकर मांगे पूरी करवाने का दम भरा। वाहन चालकों की मांगों में पदोन्नति, ड्यूटी समय, वाहनों का बीमा, विधिक सहायता दिलाने के साथ ही, संविदा प्रथा व निजीकरण को बंद करना मुख्य रूप से था। मंच संचालन राजकुमार यादव ने किया। कविता-कव्वालियों से प्रभावित होकर पूर्व राज्य मंत्री ने यादव का साफ-माला पहनाकर गया। अधिवेशन में भारी तादाद में वाहन चालक उपस्थित रहे।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.