Site icon 24 News Update

वासुदेव देवनानी को हार्ट प्रोब्लम, पटना में तबीयत बिगड़ी, जयपुर से चार्टर्ड प्लेन से भेजे डॉक्टर

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, नेशनल डेस्क। विधानसभा अध्यक्षों के 2 दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने पटना गए विधानसभाध्यक्ष राजस्थान वासुदेव देवनानी (77) की आज पटना में अचानक तबीयत खराब हो गई है। उनको सीने में दर्द की शिकायत हो गई। पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले उनकी जांच की गई है व फिलहाल हालत ठीक बताई जा रही है। जयपुर से हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम को तुरंत पटना रवाना किया गया है। लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला देवनानी से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे और लौटे। बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि सुबह साढ़े 8 बजे वासुदेव देवनानी की तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द था, गैस की समस्या थी, हार्ट अटैक नहीं आया। देवनानी को अस्पताल ले जाया गया, अभी स्थिति ठीक है। उनको वार्ड में ही रखा गया है। आज ही पटना में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सम्मेलन का उद्घाटन किया था। अचानक इस दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। हालांकि हार्ट अटैक की पुष्टि नहीं की गई है। इधर, खबर मिलते ही जयपुर से हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम पटना चार्टर्ड प्लेन से रवाना हुई। सीएम भजनलाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने देवनानी के स्वास्थ्य को लेकर पटना से अपडेट लिया। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मीडिया से कहा कि वासुदेव देवनानी हेल्थ को लेकर हमेशा सजग रहते आए हैं। रोजाना 5 किलोमीटर वॉक करते हैं। हमें भी वॉक करने की सलाह देते रहते हैं। अचंभा है इतने सजग रहने वाले व्यक्ति को हार्ट की प्रॉब्लम कैसे हो सकती है।

Exit mobile version