Site icon 24 News Update

वार्ड विकास संधर्ष समिति के बैनर तले जन समस्याओ को लेकर रास्ता जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट बीकानेर. वार्ड विकास संधर्ष समिति के बैनर तले आज रेलवे स्टेशन गंगाशहर रोड कुम्हारो कि मोड पर संधर्ष समिति संयोजक कैलाश बाकोलिया व अध्यक्ष जयदयाल गोदारा के नेतृत्व मे वार्ड न. 46कि जन समस्याओ को लेकर टायर जला रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया
इस अवसर पर नगर निगम उप महापौर राजेन्द्र पंवार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियो को शांत किया व जन समस्याओ का समाधान करने का आश्वासन दिया व संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए
कैलाश बाकोलिया ने बताया कि वार्ड कि सभी सड़के, नालिया वर्षो से टूटी हुई है सीवरेज जाम पडे है गन्दा पानी बाहर सड़को पर फैला हुआ है
मेन सड़को मे जगह जगह गड्ड़े पडे हुऐ है प्रशासन व निगम, न्यास पेच वर्क नही करवा रही है
वार्ड मे कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली नही है ट्रैक्टर ट्राली वार्ड से गायब रहते है कचरे के ढेर जगह जगह लगे हुऐ है PWD द्रारा हरिराम जी मन्दिर के पिछे 9 महिनो से अधुरी सड़क नही बनाई जा रही है
अध्यक्ष जयदयाल गोदारा ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी जन समस्याओ की ओर ध्यान नही दे रहे है और ना आमजन कि शिकायत सुन रहे है लापरवाह
सीवरेज, निगम, न्यास के अधिकारियो को हटाया जाए
आज प्रदर्शन मे मूलचन्द नायक, आसु प्रजापत, मंगल जोशी, अश्वनी सोनी, देवकिसन सोनी, परमेशवर सोनी, मोहन सोनी लक्ष्मण छीपां सुन्दर लाल सोनी, नरेन्द्र सोनी,श्रीकृष्ण सोनी, संजय सोनी, खेताराम सोनी, गोविन्द सोनी, महेश कुमावत, मनफुल प्रजापत, श्रीराम कुमावत, लिलाधर प्रजापत, हडमान प्रजापत, खीयाराम मेधवाल, बजरंग मेधवाल, नन्दू सोनी, प्रेम मारू, अनिल दैया आदि प्रदर्शन मे सामिल थे

Exit mobile version