Site icon 24 News Update

वारसिंह बने एडीएम शहर उदयपुर, 83 आरएएस अधिकारियों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

Advertisements


जयपुर। कार्मिक विभाग ने 83 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। वारसिंह को राजेश मेवाड़ा के साथान पर एडीएम सिटी उदयपुर बनाया गया है।  उपखंड अधिकारी गोगुंदा डॉ. नरेश सोनी का तबादला चिड़ावा उपखंड अधिकारी के पद पर हुआ है। राजेश कुमार को गंगापुर उपखंड अधिकारी, श्रवणसिंह राठौड़ को उपखंड अधिकारी गढ़ी, मनसुखराम डामोर को उपखंड अधिकारी चीखली, पंकज बडग़ुर्जर को उपखंड अधिकारी गंगरार, दिव्यराजसिंह चुण्डावत को उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा, मणीलाल तीरगर को उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़, बनाया गया है। भीम उपखंड अधिकारी कुसुम लता चौहान का तबादला देचू फलौदी कर दिया गया है। सागवाड़ा उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा का तबादला उपखंड अधिकारी शिवगंज के पद पर हुआ है। उदयपुर के एडीएम राजेश मेवाड़ा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जालोर बनाया गया है।
गोपाल राम बिरदा को अतिरिक्त निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर लगाया गया है। डॉ. विभु कौशिक को कार्यकारी निदेशक, राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लि.जयपुर लगाया गया है। इसके अलावा जवाहर चौधरी को एडीएम प्रथम जोधपुर,नरेंद्र सिंह पुरोहित को अतिरिक्त आयुक्त, उपनिवेशन बीकानेर,(मु.) जैसलमेर लगाया और सीमा कविया को अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन), आबकारी विभाग, जोधपुर लगाया है।

Exit mobile version