बालिकाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प-
वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल एवं संरक्षक दिनेश भट्ट ने बताया ग्रीष्मकालीन अवकाश में महिला एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से वात्सल्य सेवा समिति के समर कैंप के अंतर्गत मार्शल आर्ट, तलवारबाजी, डांस, जुंबा, मेहंदी, सिलाई एवं ब्यूटीशियन क्लासों का विधिवत शुभारंभ आज आर एम वी कैंपस में विजयलक्ष्मी आमेटा, रश्मि शर्मा, वर्षा सोनी, डॉ सीमा चंपावत के मुख्य आथित्य में हुआ
शिविर संयोजीका संगीता माली एवं अंजू सोनी एवं सुधा अग्रवाल ने बताया आज से 30 दिन तक विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट ट्रेनरों द्वारा उदयपुर शहर की बालिकाओं द्वारा विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त किया जाएगा जो की महिला स्वावलंबन के लिए बहुत ही आवश्यक है।
प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कार्यक्रम के अंत में तलवार प्रशिक्षक राजेंद्र भाटी द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया गया.
कार्यक्रम में समिति के संरक्षक मदनलाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीपी बंसल, उपमहामंत्री गोपाल कनेरिया, धारेन्द्र सालगिया, प्रवक्ता राजेश अग्रवाल, राकेश मुंद्रा, विक्रम अग्रवाल, अंजू सोनी, संगीता माली, सुधा अग्रवाल, सुमित्रा जोशी, चित्रा अग्रवाल, मंजू मूंदड़ा, सुभाष अग्रवाल रमेश तयलिया, श्री रतन मोहता, मगन जोशी, ओमप्रकाश खोखावत सहित विशाल संख्या में शहर वासी उपस्थित थे

