24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर । शहर के अर्बन स्क्वायर मॉल में आयोजित हुए चार दिवसीय वर्ल्ड हेरिटेज आर्ट फेस्टिवल का रविवार को समापन हुआ ।द आर्ट पिवोट के संस्थापक राजेश यादव ने बताता की इस चार दिवसीय कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों की लगभग 150 कलाकृतियां , जैसे चित्र, मूर्तियां और शिल्प, प्रदर्शित की गईं। इस आयोजन में श्रीलंका से आए चार कलाकारों ने भी अपनी कला प्रस्तुत की।समारोह में देश विदेश से आए कलाकारों को विभिन्न रत्न पुरस्कारों से नवाजा गया 1. कला रत्न सम्मान: नॉर्दर्न आयरलैंड के एक कलाकार को दिया गया और नेपाल के प्रसिद्ध चित्रकार गौतम ब्रजराचार्य को भी कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
2. लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: उदयपुर के जाने-माने चित्रकार और प्रोफेसर सुरेश शर्मा को दिया गया।3. एनीश कपूर अवॉर्ड: जापान के प्रसिद्ध चित्रकार किमोरी कचोरी को दिया गया, जो मानव शरीर पर चित्रांकन के लिए प्रसिद्ध हैं।4. पद्मश्री कलाकार: श्री प्रेमजीत बरिया और श्री कालूराम बामनिया ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समापन समारोह में कबीर भजन और आउट-ऑफ-बॉक्स जेल बैंड सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत हुआ। पैसिफिक कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट के छात्रों ने नृत्य, लाइन पेंटिंग और क्ले वर्कशॉप का प्रदर्शन किया।2025 में इस आयोजन की प्रस्तुति मुंबई और कोलंबो में की जाएगी।2026 का आयोजन फ्रांस देश के लिए समर्पित होगा। यह आयोजन कला और सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित था और यह पूरी दुनिया के कलाकारों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में सफल रहा।

