24 न्यूज अपडेट.उदयपुर 26 जून 2024 स्वर्गीय के जी गट्टानी की स्मृति में मुस्कान क्लब कार्यकारिणी व सक्रिय सदस्यों ने आज प्रातः वृक्षारोपण व पारिंडें लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया । मुस्कान क्लब के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि सभी सदस्यों ने ओरिएंटल पैलेस रिसोर्ट व सुभाष नगर के आसपास उपलब्ध जमीन पर 45 पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही प्रत्येक को अपने-अपने निवास स्थान के आसपास लगाने हेतु दो-दो फलदार व छायादार वृक्षपौध व पक्षियों की जल व्यवस्था हेतु दो दो पारिंडे वितरित किये गये । इस अवसर पर संरक्षक श्रीमती कौशल्या गट्टानी ने कहा कि स्व. के जी गट्टानी पर्यावरण प्रेमी रहे व उनकी द्वितीय पुण्यतिथि कार्यक्रमों के अंतर्गत ये पुनीत कार्य हुआ है । गट्टानी फाउंडेशन के चीफ केयरटेकर डॉ श्रद्धा गट्टानी ने कहा कि पारिंडें लगाना जीव दया की एक उत्कृष्ट मिसाइल है जिसे हर जीव प्रेमी को स्वेच्छा से वर्षपर्यंत करना चाहिये। केयर टेकर नीरज गट्टानी ने सभी पर्यावरण व जीव प्रेमियों का उपरणा पहना कर सम्मानित किया व मुस्कान क्लब कार्यकारिणी को सक्रिय सहयोग हेतु साधुवाद दिया ।
वरिष्ठ नागरिक “मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड” कार्यकारिणी व सक्रिय सदस्यों ने किया वृक्षारोपण व पारिंडे लगाये

Advertisements
