Site icon 24 News Update

वन विभाग की टीम को देख भागा ड्राइवर, 7 टन खैर की लकड़ियां बरामद

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. चित्तौड़गढ़। वन विभाग ने चित्तौड़गढ़ में 7 टन गीली खैर की लकड़ियों से भरा ट्रक पकड़ा जिसका ड्राइवर टीम का देख कर भाग गया। लकड़ियों सहित ट्रक को टीम ने कब्जे में ले लिया। बताया गया कि डूंगला से मंगलवाड़ की ओर एक ट्रक जा रहा था व मुखबीर से सूचना मिली कि इसमें अवैध रूप से खैर की लकड़ियां रखी है। डीएफओ विजय शंकर पांडेय के निर्देश पर एक टीम बनाई गई। मंगलवाड़ चौराहे पर नाकाबंदी हुई व डूंगला की ओर से जयपुर पासिंग ट्रक आता दिखाई दिया। उसे रोकने के लिए इशारा किया लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ाते हुए चित्तौड़गढ़ की तरफ मोड़ दी। चालक ने नाकाबंदी से 100 मीटर की दूरी पर गाड़ी रोक दी। जब टीम पहुंची तब तक ड्राइवर भाग गया था। वन विभाग की टीम पहुंची तो ड्राइवर नहीं मिला। तलाशी में 6 से 7 टन गीली खैर की लकड़ियां मिली। ट्रक और लकड़ियों को टीम ने कब्जे में ले लिया है। यह लकड़ियां जंगल से अवैध रूप से काटी गई है और बाहर बेचने के उद्देश्य से लेकर जाया जा रहा है।

Exit mobile version