24 News Update निंबाहेड़ा/वंडर सीमेंट लि. आर. के. नगर, निम्बाहेडा द्वारा पूर्व यूडीएच मंत्री, एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा अनुसार वंडर सीमेंट लि. द्वारा गौ सेवा हेतु 11 काऊ लिफ्टर मशीनें उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली एवं सदर थाना अधिकारी संजय शर्मा के संयोजन में आवश्यकता वाली गौशालाओं में उपलब्ध करवाई गई हैं। जिससे इन गौशालाओं में गौसेवा हेतु लाभ मिलेगा।
यूनिट हेड नितिन जैन ने बताया की वंडर सीमेंट लि. परियोजना क्षेत्र में निरन्तर जीव दया के कार्य किये जा रहे है। जिनमें निराश्रीत गौवंश हेतु ग्राम फलवा में श्री कृष्ण गोपाल गौशाला के निर्माण में सहयोग, पक्षी सेवा हेतु ग्राम फलवा, बोराखेड़ी एवं लसडावन में 3 बर्ड टॉवर का निर्माण तथा ग्रामों में परीण्डे तथा छोटे पक्षी घरों का वितरण जैसे जीव दया हेतु परोपकारी कार्य निरन्तर जारी है। साथ ही परियोजना क्षेत्र में विकसित ग्रीन बेल्ट से भी पर्यावरण संरक्षण एवं सभी प्रकार के जीवों का आश्रय मिल रहा हैं। इसी क्रम में कम्पनी द्वारा निम्बाहेडा की क्षेत्र की गौशालाओं के लिये 11 काऊ लिफ्टर मशीनों का सहयोग करवाया गया है, जो की किसी भी कारण से कमजोर गौवंश को पूनः चलाने के लिये महत्वपूर्ण साबित होगा। साथ ही इससे गौपालकों एवं गौसेवकों को गौसेवा हेतु सहयोग मिलेगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.