Advertisements
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान में कम मतदान के बाद दूसरे चरण में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान शुरू होने से पहले ही बूथ पर कतार लग गई। चित्तोड़ संसदीय सीट पर मतदान के दौरान उदयपुर की देबारी पंचायत में एक दुल्हा बारात चढ़ाने से पहले पूरी बारात सहित ढोल धमाके से वोटिंग करने पहुंचा। देबारी निवासी जितेंद्र वैष्णव की बारात देबारी से 50किमी दूर देलवाड़ा जाने से पहले पोलिंग बूथ पर पहुंची। मतदान दिवस से पूर्व उप सरपंच चंदन सिंह देवडा ने सभी बारातियों को पहले वोट फिर शादी के लिए प्रेरित किया। गाजे बाजे से जब पूरी बारात वोट डालने पहुंची तो पोलिंग बूथ पर पूरा माहौल ही उत्साह से भर उठा।

