24 न्यूज अपडेट नई दिल्ली। भाजपा के संस्थापक सदस्य, पूर्व उप प्रधानमंत्री, पीएम इन वेटिंग और बरसों पहले मार्गदर्शक मंडल में डाल दिए गए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार देर शाम को कुछ दिक्कत महसूस हुई, जिसके बाद एम्स परिजन लेकर गए। फिलहाल यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। लालकृष्ण आडवाणी को एम्स के प्राइवेट वार्ड रूम नंबर 201 में डॉक्टर अमलेश सेठ की देखरेख में भर्ती कराया गया. यूरिन इन्फेक्शन के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आडवाणी का हाल जानने के लिए । एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास से फोन पर बात की। बताया जा रहा है कि भाजपा के कई बड़े नेता और मंत्री गुरुवार को अस्पताल पहुंचेंगे। अस्पताल में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने प्राइवेट वार्ड और मुख्य गेट के पास अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया है। आडवाणी के साथ उनके परिजन अस्पताल में मौजूद हैं। शाम को अस्पताल उनके स्वास्थ्य को लेकर बयान देगा। आपको बता दें कि 31 मार्च को लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके घर जाकर भारत रत्न से सम्मानित किया था। आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ। 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 7वें उपप्रधानमंत्री रहे। 1998 से 2004 के बीच एनडीए सरकार में गृहमंत्री रहे।
लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली एम्स में भर्ती, हालत स्थिर, एम्स से शाम को आएगा स्वास्थ्य को लेकर बयान

Advertisements
